लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद Sensex 400 अंक फिसल, बैंकिंग और बिजली के शेयरों में आयी गिरावट

बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद बैंकिंग, वित्तीय, इलैक्ट्रिक, मैटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली के दबाव से भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) आज (24 दिसम्बर 2021) करीब 400 अंक टूट गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange-BSE) का 30 स्टॉक वाला एसएंडपी सेंसेक्स पॉजिटिव नोट पर खुला लेकिन सुबह कारोबार के दौरान लाल निशान पर फिसल गया। सुबह करीब 11.30 बजे सेंसेक्स अपने पिछले दिन के मुकाबले यानि कि 56,918.35 अंक या 0.69 फीसदी यानि कि 396.93 अंक कम 57,315.28 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले सेंसेक्स पॉजिटिव नोट पर 57,567.11 अंकों के साथ खुला और 57,623.69 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इसके बाद जल्द ही मार्केट में सुस्ती का माहौल देखा गया और सेंसेक्स 57,000 अंक नीचे फिसल गया। जिसके बाद सेसेंक्स ने 56,813.42 अंक के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी-50 (Broad Nifty-50) अपने पिछले दिन से 17,072.60 अंक से उठकर 16,935 अंक, 0.81 प्रतिशत या 137.60 अंक कम पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ने इंट्रा-डे में 17,155.60 के ऊपरी और 16,909.60 के निचले स्तर को छुआ।

कोटक बैंक 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1733.80 रुपये पर बंद हुआ। एनटीपीसी 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 121.70 रुपये पर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व 1.95 प्रतिशत गिरकर 15846.30 रुपये पर; इंडसइंड बैंक 1.89 प्रतिशत गिरकर 854.70 रुपये पर; एक्सिस बैंक 1.84 प्रतिशत गिरकर 665.80 रुपये पर; महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 812.80 रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 454.70 रुपये बंद हुआ। सेंसेक्स पर इन कंपनियों के शेयरों में सीधी गिरावट (Fall In Shares) देखी गयी।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ छह ही पॉजिटिव बिजनेस कर रहे थे। एचसीएल टैक्नॉलॉजी के शेयर 2.02 प्रतिशत उछलकर 1252.10 रुपये पर पहुंच गये। टेक महिंद्रा 0.99 प्रतिशत बढ़कर 1700.35 रुपये पर; आईटीसी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 218.70 रुपये पर; नेस्ले इंडिया 0.57 प्रतिशत बढ़कर 19315.90 रुपये पर और एशियन पेंट्स 0.45 प्रतिशत बढ़कर 3281.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। ये सभी कंपनियां सेंसेक्स में बेहतरीन बिजेनस करते हुए मुनाफे में रही।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More