Pune District: भारी बारिश के चलते पुणे के इन इलाकों में दो दिन बंद रहेगें स्कूल

न्यूज डेस्क (अजित पाटिल): महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune District) के कुछ तालुकाओं के पहाड़ी इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन ने आज (20 जुलाई 2023) से इन इलाकों के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया। इसी मुद्दे पर जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जिला कलेक्टर राजेश देशमुख (District Collector Rajesh Deshmukh)  जो कि पुणे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, ने गुरुवार सुबह उन स्कूलों के लिए आदेश जारी किया जो कि दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में हैं।

बता दे कि अंबेगांव, खेड़, जुन्नार, भोर, पुरंदर, मुलशी और मावल तालुका (Mulshi and Maval Talukas) में कुल 355 स्कूल आज नहीं खुले और ये सभी शुक्रवार को भी बंद रहेंगे। प्रशासन ने कहा कि जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD- India Meteorological Department) ने कहा कि मावल तालुका में लोनावाला (Lonavala) के घाट खंड में सुबह 8 बजे खत्म हुई 24 घंटों की बारिश 273 मिमी दर्ज की गयी, जबकि मुलशी तालुका (Mulshi Taluka) के लवासा (Lavasa) के पहाड़ी इलाकों में 143 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More