न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): Sameer Wankhede: बॉलीवुड में हाल ही में ड्रग्स जुड़े कई मामले सामने आये। ताजा मामले में बीते शनिवार (3 अक्टूबर 2021) को मुंबई में रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau-NCB) द्वारा पूछताछ की गयी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) हरकत में आया। उस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समीर वानखेड़े ने शानदार काम किया। जो कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी के आला अधिकारी है। समीर वानखेड़े ने ही एक्ट्रैस रिया चक्रवर्ती (Actress Rhea Chakraborty) और ड्रग मामले की छानबीन की थी।
इसके बाद बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े कई मामले समय-समय पर सामने आये, जिन्होनें इंडस्ट्री के भीतर हलचल पैदा की। कई मामलों की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई। लोग ये जानने कि कोशिश करने लगे कि फिल्म इंडस्ट्री और ड्रग्स के धंधें के पीछे किन लोगों का हाथ है।
समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं, जिनका बॉलीवुड से खास तालुक्कात रहा है। उन्होंने लोकप्रिय मराठी एक्ट्रैस क्रांति रेडकर (Marathi Actress Kranti Redkar) से शादी की, जिन्होंने साल 2003 की फिल्म गंगाजल में अभिनेता अजय देवगन के साथ काम किया है। समीर वानखेड़े और क्रांति रेडकर ने मार्च 2017 में काफी सादे तरीके से सीमित लोगों के बीच शादी के बंधन में बंध गये।
बतौर आईआरएस अधिकारी के रूप में समीर वानखेड़े की पहली पोस्टिंग मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारी (Customs Officer) के रूप में हुई थी। पिछले दो सालों में वानखेड़े और उनकी टीम की अगुवाई में की गयी जांच में 17,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जब्त करने में कामयाबी मिली।
समीर वानखेड़े ने एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के डिप्टी कमिश्नर और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अतिरिक्त एसपी के रूप में काम किया। साल 2008-2020 तक वानखेड़े ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के संयुक्त आयुक्त और NCB के जोनल निदेशक के रूप में भी काम किया।
कथित तौर पर उन्हें कई मशहूर हस्तियों को कस्टम क्लीयरेंस नहीं देने के लिये जाना जाता है, जब तक कि वे विदेशी मुद्रा में खरीदे गये सामानों का खुलासा नहीं करते और उस पर कर का भुगतान नहीं करते। आईआरएस अधिकारी के रूप में समीर वानखेड़े ने टैक्स की पेमेंट न करने के लिये 2,000 से ज़्यादा सेलेब्रिटीज पर कानूनी शिकंजा कसा।
अपने हाई-प्रोफाइल करियर के दौरान वानखेड़े ने गायक मीका सिंह को साल 2013 में विदेशी मुद्रा के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा था। उन्होनें महाराष्ट्र के कई आला पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय और राम गोपाल वर्मा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स की प्रोपर्टी पर छापा मारा।
साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी जो सोने से बनी थी, को भी कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही मुंबई हवाई अड्डे से उन्हीं की अगुवाई में छोड़ा गया। वानखेड़े की अगुवाई वाली टीम ने ही बीते शनिवार (3 अक्टूबर 2021) देर शाम को क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी में छापा मारा जहां ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी घटनाक्रम के दौरान शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया।