मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB कर रही है पूछताछ

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार (2 अक्टूबर) को मुंबई ड्रग लेने के मामले में हिरासत में लिये जाने के बाद पूछताछ की। एनसीबी आर्यन खान से शनिवार को हुई कथित रेव पार्टी (Alleged Rave Party) के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

सूत्रों ने मुताबिक आर्यन खान (Aryan Khan) के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है। एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "मौजूदा कार्रवाई दो हफ्ते तक चली कड़ी जांच का नतीजा है। हमने खास खुफिया जानकारियों (Intelligence Inputs) पर कार्रवाई की, मामले में बॉलीवुड के कई नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आये है।"

गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान का फोन जब्त कर लिया है और जांच पड़ताल के लिये फोन को स्कैन किया जा रहा है। आर्यन शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे बड़े बेटे हैं। इसके अलावा परिवार में सुहाना खान और एक अन्य बेटा अबराम भी है। मामले की खास बात ये है कि एनसीबी ने पहली बार किसी क्रूज पर रेड की कार्रवाई की है। जिस पर क्रूज शिप (Cruise Ship) पर कथित रेव पार्टी की जा रही थी, उसकी लॉन्चिंग पार्टी करीब 15 दिन पहले की गयी थी। उस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों ने शिरकत की थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More