Sakshi’s Murder Case: साक्षी ने हत्यारे साहिल पर तानी थी पिस्टल, बनवाया था दूसरे लड़के के नाम का टैटू, सामने आये कई चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली (प्रियवंदा गोप): Sakshi’s Murder Case: साक्षी नाम की 16 वर्षीय लड़की को रोहिणी (Rohini) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में सड़क के बीच में कथित तौर पर 22 बार चाकू मारा गया और उसके प्रेमी साहिल ने पीड़िता के सिर पर भारी पत्थर दे मारा। ये भयानक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रही है। साक्षी की मौत के कुछ घंटों बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हाल ही में दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था क्योंकि लड़की अपने तीन साल के रिश्ते को छोड़ना चाहती थी। लड़की ने साहिल की पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी भी दी थी।

सामने आ रहा है कि साक्षी ने कुछ दिन पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल को डराने की कोशिश में उस पर खिलौना पिस्टल (Toy Pistol) तान दी थी। मृतका साक्षी की दोस्त नीतू ने मीडिया से कहा कि, ‘मेरी बेटी का बर्थडे था, इसलिये शॉपिंग करने गयी थी। उसने कपड़े खरीदे और कहा कि वो अपने एक और दोस्त से मिलने जा रही है। लेकिन वो कभी वापस नहीं आई। नीतू ने आगे बताया कि (पीड़िता) साहिल (हत्यारा) को पिछले 3-4 सालों से जानती थी और वो उसे पिछले कुछ महीनों से जानती थी।

शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि साक्षी ने अपने हाथ पर एक और शख्स के नाम का टैटू भी गुदवाया था।

सामने आयी हत्यारे साहिल की इंस्टाग्राम पोस्ट

14 अप्रैल को अपनी सबसे हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में उत्तर-पश्चिम दिल्ली (North West Delhi) के शाहबाद डेयरी इलाके हत्यारे साहिल को पंजाबी संगीत (Punjabi Music) सुनते हुए हुक्का का मजा लेते हुए देखा गया।

पुलिस ने साहिल से पूछताछ के बाद कहा कि अभियुक्त साहिल और मृतका साक्षी पिछले दो दिनों से लड़ रहे थे। हत्या से एक रात पहले शनिवार (27 मई 2023) को दोनों के बीच कथित तौर पर तीखी नोकझोंक भी हुई थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि साहिल ने साक्षी की हत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दिल्ली पुलिस ने 20 वर्षीय हत्यारे साहिल को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में उसकी मौसी के घर से हिरासत में ले लिया। फिलहाल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या साहिल ने युवती से दोस्ती करने के लिये किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल किया था?

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More