Saharanpur Police: होली वाले दिन बदमाशों ने ज़मकर काटा बवाल, पुलिस की फौरी कार्रवाई से हवालात पहुँचे 8 अभियुक्त

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): आज (19 मार्च 2022) सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) ने फौरी कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए होली वाले दिन मारपिटाई करने वाले 8 लोगों को हवालात भेज दिया। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक होली के मौके पर कृष्णा धाम शिव कालोनी (Krishna Dham Shiv Colony) में जमकर झगड़ा हुआ था। जिसके ज़वाब में इस कार्रवाई को अंज़ाम दिया गया। त्यौहार के मौके पर सतीश पुण्डीर अपनी बुलेरो गाड़ी से दिनेश निवासी कृष्णा धाम शिव कालोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर मिलने के लिये आये थे, तभी कई हथियारबंद लोगों ने उन पर जोरदार हमला बोल दिया।

इस एकाएक हुए हमले में दिनेश (Dinesh) बुरी तरह घायल हो गया। हमले के दौरान उन पर लाठी डण्डे, धारदार हथियार, ईंट और पत्थरों से हमला किया गया। मारपीट के दौरान बीच बचाव के लिये आगे आये ब्रहमदत्त और प्रमोद (Brahmdutt And Pramod) के साथ भी मारपीट हुई। ब्रहमदत्त के सिर में डण्डा लगने से बेहोश हो गये। इस दौरान दंगाईयों ने ब्रहमदत्त, दिनेश और सतीश की गाड़ियों से तोड़-फोड़ की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पीड़ितों ने थाना फतेहपुर (Police Station Fatehpur) में हमलावरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 147/148/149/323/324/308/427/504/506 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

मामले की संगीनता को देखते हुए एसएसपी सहारनपुर (SSP Saharanpur) ने विशेष निर्देश जारी किये, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशाल, आकाश, सोनू, संदीप, नाथीराम, निखिल, गौरव और राहुल को खास जानकारी की बुनियाद पर हिरासत में ले लिया। सभी अभियुक्त फतेहपुर भादो (Fatehpur Bhado) थाना फतेहपुर का निवासी बताये जा रहे है। अब जल्द ही पुलिस इस मामले में ठोस चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी। बता दे कि इन आठों की गिरफ्तारी एसआई रामवीर कुमार शर्मा (SI Ramveer Kumar Sharma) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने की। फिलहाल पुलिस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ के लिये संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मामले से जुड़ी सभी पर्तों का खुलासा करेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More