Saharanpur Police: छह साल से फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, SSP आकाश तोमर देगें स्वॉट टीम को इनाम

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की निगरानी में गागलहेड़ी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जिला पुलिस ने नामी बदमाश को धरदबोचा। ये बदमाश साल 2016 से फरार चल रहा था, जिस पर पच्चीस हज़ार रूपये इनाम रखा गया था। अभियुक्त हत्या के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा है।

बता दे कि कोर्ट में नफीस, मुस्ताक, फुरकान, जरीफ, अली हसन, मजीद, इस्माईल और इकराम के खिलाफ हत्या मामला चल रहा था। इस मामले में नामजद लोगों में नफीस, मुस्ताक, फुरकान और मजीद की मौत हो चुकी है। साथ ही जरीफ, इकराम और अली हसन उम्र कैद की सज़ा काट रहे है।

इसी क्रम में इस्माईल मामले में वांछित तौर पर फरार हो गयी। जिसके लिये न्यायालय ने जिला पुलिस को उसकी धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये। कोर्ट ने आरोपी की तुरन्त जमानत भी रद्द कर दी। जिसके बाद थाना गागलहेड़ी (Thana Gagalheri) को इसकी लंबे समय से तलाश थी। इस्माईल की धरपकड़ करने के लिये पुलिस उसे इनामी बदमाश घोषित कर दिया। बीते सोमवार (3 जनवरी 2022) को थाना गागलहेड़ी पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्वॉट टीम (Swot Team) की संयुक्त कार्रवाई में इसी फरार बदमाश (Absconding Crook) को धरदबोचा गया।

पुलिस ने फरार बदमाश को तिवाया कट के पास से हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान इस्माईल के कब्जे से 01 लाख 84 हजार रुपये बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कानून से बचने के लिये वो कई ठिकानों पर छिपा रहा। अब जल्द ही गागलहेड़ी थाना पुलिस अभियुक्त को कोर्ट के सामने पेश करेगी। संयुक्त कार्रवाई करने वाली टीम की कमान थानाध्यक्ष गागलहेड़ी सतेन्द्र कुमार राय के पास थी।

कार्रवाई को अंज़ाम देनी वाली टीम में सहारनपुर पुलिस कई यूनिटों को अपने साथ शामिल किया। जिसमें स्वॉट टीम, अभिसूचना विंग, सर्विलान्स सैल और थाना गागलहेड़ी के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम देने वाली स्वॉट टीम को अब एसएसपी तोमर पच्चीस हज़ार रूपये का नकद इनाम देगें। जिसके लिये वो विभागीय घोषणा (Departmental Announcement) कर चुके है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More