Saharanpur: पुलिस ने सुलझाया रंगदारी का मामला, पीड़ित को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने रंगदारी के हाई प्रोफाइल मामले को सुलझाया। घटना थाना बिहारीगढ (Police Station Biharigarh) की बतायी जा रही है, जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य (Zilla Panchayat Member) और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की गयी थी। पुलिस के मुताबिक बीती फरवरी 22 तारीख को पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूराम (Baburam) से 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी, जिसके ना देने पर उन्हें और उनके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी।

पीड़ित बाबूराम ने मामले की लिखित तहरीर थाना बिहारीगढ पर दी, जिसकी बुनियाद पर आईपीसी 386 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की गंभीरता की तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी। छानबीन के दौरान पुलिस को मुखबिर से कुछ जानकारी हासिल हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए सुन्दरपुर तिराहे से धमकी देने वाले शख़्स को धरदबोचा गया। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्त में आया अभियुक्त ग्राम लालवाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (Haridwar) का स्थायी निवासी है।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के पास से धमकी वाला दूसरा खत बरामद किया गया है। जिसे वो बाबूराम को भेजने वाला था। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बिहारीगढ पर जरूरी कार्यवाही करते हुये जेल भेजा दिया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More