Real Madrid vs AC Milan: रियल मैड्रिड ने एसी मिलान को दी करारी शिकस्त, कैलिफोर्निया के रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला गया मैच

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): Real Madrid vs AC Milan:  यूरोपीय फुटबॉल धुंरधर रियल मैड्रिड और इटली के दिग्गज एसी मिलान बीते रविवार को एक दूसरे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक दूसरे से भिड़ी। मैच में रियल मैड्रिड ने मिलान को 3-2 से शिकस्त दी। ये मैच कैलिफोर्निया (California) के रोज़ बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेला गया। इसके साथ ही इस मुकाबले में साल 2023-24 अभियान को लेकर रियल मैड्रिड की मजबूत तैयारी भी दिखी।

इटली की दिग्गज टीम एसी मिलान ने भी अपनी तैयारियों को लेकर खिताबी मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दोस्ताना भिड़ंत की गवाह कैलिफोर्निया के रोज़ बाउल स्टेडियम में शिरकत करने वाली फैंस की भीड़ बनी। बता दे कि  रियल मैड्रिड ने पिछले सीज़न में तीन ट्रॉफियां जीतीं, लेकिन करीम बेंजेमा (Karim Benzema) टीम से अलग हो गये। उनकी जगह लेने के लिये जूड बेलिंगहैम (Jude Bellingham) के साथ रियल मैड्रिड ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। एसी मिलान पिछले सीज़न सेरी ए में चौथे पायदान पर रहा था।

रियल मैड्रिड और एसी मिलान बीते रविवार 23 जुलाई 2023 शाम 7:00 बजे एक-दूसरे से भिड़ें । (रात 10:00 बजे ईटी) कैलिफ़ोर्निया के रोज़ बाउल स्टेडियम में ये दोस्ताना मुकाबला रहा। रियल मैड्रिड और एसी मिलान के बीच दोस्ताना मुकाबला अमेरिका में टीवी और लाइव स्ट्रीम दोनों पर देखने के लिये उपलब्ध रहा। ये ईएसपीएन टीवी पर ब्राडाकस्ट करने के साथ साथ ईएसपीएन+ और फ़ूबोटीवी पर भी स्ट्रीम किया गया, खास बात ये रही कि ये प्रसारण पूरी तरह से फ्री था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More