Raj Kundra Porn Case: सामने आयी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की असल वज़ह

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Porn Case) और उनके व्यापारिक सहयोगी रयान थोर्प को गिरफ्तार करने का फैसला किया क्योंकि दोनों पोर्न सामग्री निर्माण और वितरण मामले में सबूत नष्ट (Evidence Destroyed) करने की कोशिश कर रहे थे। मुंबई पुलिस ने ये बात बॉम्बे हाईकोर्ट में तब कही जब राज कुंद्रा के वकील ने अदालत के सामने कहा कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी ‘अवैध’ है क्योंकि पुलिस ने व्यवसायी को कोई पूर्व कानूनी नोटिस नहीं दिया था।

मुंबई पुलिस की ओर से पेश हुई लोक अभियोजक अरुणा पाई (Public Prosecutor Aruna Pai) ने शनिवार (31 जुलाई) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि राज कुंद्रा और थोर्प को सीआरपीसी अधिनियम की धारा 41 ए के तहत नोटिस दिया गया था और दोनों को पुलिस अधिकारी के सामने पेश होना जरूरी था। पाई आगे ने कहा कि कुंद्रा ने पुलिस के सामने पेश होने से इन्कार कर दिया लेकिन थोर्प ने नोटिस स्वीकार कर लिया। पई ने जोर देकर कहा कि पुलिस ‘मूक दर्शक’ नहीं हो सकती जबकि आरोपी सबूतों को ‘नष्ट’ कर रहे हो।

अरुणा पई ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि- सहयोग करने के बजाय उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप और चैट से कॉन्टेंट को हटाना शुरू कर दिया। इस तरह उन्होंने सबूतों को नष्ट करना शुरू कर दिया। जब कोई आरोपी सबूत नष्ट करना शुरू करता है तो जांच अधिकारी चुपचाप नहीं देख सकते उन्हें इसे रोकना था इसलिए अभियुक्तों रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अरुणा पाई आगे ने कहा कि, पुलिस ने तलाशी के दौरान हॉटशॉट और बॉली फेम ऐप के तहत 51 फिल्में जब्त की हैं। इसके अलावा कुंद्रा के निजी लैपटॉप, मोबाइल फोन और स्टोरेज एरिया नेटवर्क (सैन) डिवाइस से और भी कई आपत्तिजनक ऑडियो-विजुअल कॉन्टेंट को जब्त किया गया गौरतलब है कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को पोर्न क्रिएशन और डिस्ट्रीब्यूशन रैकेट (Porn Creation And Distribution Racket) में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More