अंकिता भंडारी मर्डर मामले में पुलिकत आर्य का ढ़हाया गया रिजॉर्ट, सीएम धामी ने SIT को दिया निर्देश

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Bhandari Murder) के आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य (Pulikat Arya) के अवैध रिसॉर्ट पर पौड़ी प्रशासन (Pauri Administration) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज (24 सितम्बर 2022) कहा कि उन्होंने आरोपियों के सभी अवैध रूप से बने रिसॉर्ट को गिराने का आदेश दिया है।

सीएम धामी ने कहा कि- “मैंने सभी जिला मजिस्ट्रटों को अवैध रूप से बनाये गये सभी रिसॉर्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरोपी के रिसॉर्ट के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। मौका पर फोरेंसिक और दूसरे जरूरी परीक्षण होंगे, इसलिये सीलिंग की जा रही है। लेकिन कार्रवाई जारी रहेगी।”

बता दे कि आज सुबह पुलिस को रिसेप्शनिस्ट की लाश चीला नहर से मिली, जहां आरोपी ने कथित तौर पर उसे फेंका था। मामले में मुख्य आरोपी आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। वो हरिद्वार (Haridwar) के भाजपा नेता विनोद आर्य (Vinod Arya) का बेटा  हैं। विनोद आर्य उत्तराखंड माता काली बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।

अंकिता की हत्या के लिये सीएम धामी ने डीआईजी पी.रेणुका देवी (DIG P.Renuka Devi) की अगुवाई में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक (Yamkeshwar Block) में अवैध तौर पर रिसॉर्ट का निर्माण किया गया था। पुलिस ने आर्य के अलावा रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है। तीनों ने कथित तौर पर अंकिता की हत्या की और उसके लाश को झील में फेंक दिया।

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने कहा कि अभियुक्तों ने पहले जांच को गुमराह करने की भरसक कोशिश की लेकिन बाद में अपना गुनाह कबूल कर लिया। बता दे कि बीते सोमवार (19 सितम्बर 2022) की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली जिसके बाद उसके माता-पिता ने राजस्व पुलिस चौकी में लापता होने की जानकारी दी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More