Rajya Sabha की आचार समिति के अध्यक्ष बने प्रकाश जावड़ेकर

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा सांसद सीएम रमेश को नयी जिम्मेदारियां सौंपी गयी है। प्रकाश जावड़ेकर को राज्यसभा (Rajya Sabha) की नैतिकता समिति और सीएम रमेश (BJP MP CM Ramesh) को आवास समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उच्च सदन सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Chairman Jagdeep Dhankhar) ने कई समितियों का पुनर्गठन किया और उनके अध्यक्षों की नियुक्ति की।

बीजद सांसद सुजीत कुमार (BJD MP Sujit Kumar) को राज्यसभा की याचिका समिति का अध्यक्ष और द्रमुक सांसद एम थंबीदुरई (DMK MP M Thambidurai) को सरकारी आश्वासन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा (BJP MP Kamakhya Prasad Tasa) पटल पर रखे कागजातों की संसदीय समिति की अध्यक्षता करेंगे।

राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpai) अधीनस्थ विधान संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। जावड़ेकर की अध्यक्षता में पुनर्गठित आचार समिति में राज्यसभा के टीएमसी फ्लोर लीडर डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien), कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, बीजद नेता सस्मित पात्रा और वाईएसआर कांग्रेस नेता विजयसाई रेड्डी (Vijayasai Reddy) भी इसके सदस्यों में शामिल हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More