Police ने सुलझायी मर्डर मिस्ट्री, दो आरोपी हिरासत में

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Gonda Police: बीते 30 सितम्बर को गोंडा रेलवे स्टेशन पर लावारिस खड़ी मिली एटियोस कार से एक शख़्स की लाश मिलने पर नवाबगंज (Nawabganj) इलाके में हड़कंप मच गया। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि मृतक का नाम इरफान (Irfan) है, जो कि 27 सितम्बर से ही गुमशुदगी में चल रहा था। वाज़िब धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से छानबीन को आगे बढ़ाया।

इस दौरान सामने आये तथ्यों और जांच पड़ताल में मिले इलेक्ट्रानिक सबूतों की बुनियाद पर पुलिस टीम ने कवल सिंह और टोनी शेरगिल (Kawal Singh and Tony Shergill) को धरदबोचा। पूछताछ के दौरान अपने इकबालिया बयान में दोनों ने बताया कि गाड़ी लूटने के मकसद से दोनों गोरखपुर से कार यूपी 14 बीएन 0661 बुक किया था और रास्ते में ड्राइवर इरफान की हत्या कर, उसकी लाश को सड़क के किनारे पुलिया के नीचे फेंक दिया और कार को गोंडा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर वहां से फरार हो गये।

बता दे कि दोनों ही आरोपी जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड (District Udham Singh Nagar Uttarakhand) के रहने वाले है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 364,302,201 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ने पुलिस को ये भी बताया कि वो हत्या के बाद कार लूटकर पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) में एक नामी गिरामी ज्वैलरी शोरूम में डकैती करना चाहते थे। पुलिस टीम ने दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल 3 मोबाइल फोन भी बरामद किये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More