Purvanchal Expressway: पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को देगें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात, जानिये इसकी खासियतों के बारे में

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): पूर्वी यूपी के आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 नवंबर 2021) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 340.8 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे।

पीएम द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन दोपहर करीब 1.30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार (15 नवंबर 2021) को एक्सप्रेस-वे की कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट किया। आयोजन स्थल को भगवा रंग में सजाया गया है साथ ही हवाई पट्टी और डिवाइडर (Runway And Dividers) को भी सजाया गया है।

एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना द्वारा एयर शो भी किया जायेगा, जिसका मकसद इमर्जेंसी के हालातों में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ करना है। एयरशो (Air Show) में सुखोई, मिराज, राफेल और एएन-32 जैसे विमान हिस्सा लेंगे।

340.8 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित चौदसराय गांव से शुरू होता है और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया पर खत्म होगा, जो उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा (Uttar Pradesh-Bihar border) से 18 किलोमीटर पूर्व में है।

जाने Purvanchal Expressway के बारे में

  • 340.8 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 6-लेन चौड़ा है, जरूरतों को देखते हुए इसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है।

  • ये राजधानी लखनऊ को पूर्वी जिलों के साथ प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख शहरों से जोड़ेगा।

  • ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर समेत नौ जिलों से होकर गुजरेगा।

  • ये एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिये पूर्वी यूपी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा।

  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे देश भर में लड़ाकू विमानों के लिये इमर्जेंसी लैंडिंग सुविधाओं से लैस है। एक्सप्रेवे का रोडमैप (Roadmap Of Expressway) तैयार करते समय इसे विकसित करना योजना का अहम हिस्सा था।

  • उद्घाटन के लिये पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सी-130 हरक्यूलिस विमान में हवाई पट्टी पर उतरेंगे।

  • जुलाई 2018 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ (Azamgarh) में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव रखी थी।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More