Ghaziabad के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच बनेगा रोपवे

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों के लिये एक बड़ी खुशखबरी है कि गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिये रोपवे बनाने की योजना बनाई जा रही है। गाजियाबाद जिला प्रशासन दोनों जगहों के बीच सीधा संपर्क विकल्प आम लोगों को मुहैया करवाना चाहता है। फिलहाल इस योजना को लेकर प्रशासनिक कवायदों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

बता दे कि इन दोनों इलाकों में हमेशा भीड़भाड़ रहती है। ऐसे में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के बीच सफर करना काफी परेशानी भरा हो जाता है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (National Highway Logistics Management Limited) को जीडीए के गहन सर्वेक्षण के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के संबंध में हाल ही में खत मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक रोपवे रूट के चार प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। वैशाली-मोहन नगर (Vaishali-Mohan Nagar) और नोएडा सेक्टर-62-साहिबाबाद (Sahibabad) रूट को रद्द कर दिया गया। फिहाल दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी ये हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन और राज नगर एक्सटेंशन (Hindon River Metro Station and Raj Nagar Extension) के बीच होगा। अभी तक इतनी दूरी तय करने के लिये लोग निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूत हैं। भारी ट्रैफिक की वजह से रोपवे को बनाने में काफी समय लग सकता है।

एनएचएलएम की टीम जल्द ही सर्वे शुरू करेगी। इसके बाद प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी पर चर्चा होगी। डीपीआर तैयार की जायेगी। डीपीआर अप्रूवल के बाद इसकी फिजिबिलिटी जांची जायेगी। जैसे ही डीपीआर को अंतिम रूप दिया जाएगा, एनएचएम टेंडर जारी कर देगा। रोपवे की क्षमता प्रति घंटे 1000 यात्रियों की होगी। इसका मतलब है कि ये सिस्टम हर दिन हजारों लोगों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मुहैया करवायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More