Parliament Monsoon Session: विपक्ष के हंगामें के बीच आज भी लाये गये विधेयक, वित्तमंत्री ने राज्यसभा के पटल पर रखे तीन विधेयक

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): संसद के चल रहे मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को राज्यसभा में तीन बिल पेश करने वाली हैं। वित्त मंत्री सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक 2020, जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक 2021 और सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक 2021 को पारित करवाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। इन विधेयकों (Bills) का मकसद सीमित देयता भागीदारी अधिनियम 2008, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम अधिनियम 1961 और सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम 1972 में क्रमश: संशोधन करना है।

आज केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा राज्यसभा में (अनुसूचित जनजाति) आदेश 1950 में संशोधन करने के लिये विधेयक लाया जायेगा। जिसका मकसद अरुणाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजातियों की सूची (List of Scheduled Tribes) को संशोधित करना है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम 2008 में संशोधन करने के लिये विधेयक पेश करेंगे।

दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक 2021 लोकसभा द्वारा 28 जुलाई को और राज्यसभा द्वारा बीते मंगलवार (3 अगस्त 2021) को पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus spy controversy) और अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों द्वारा किये गये हंगामे के बीच हुई एक संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित कर दिया गया था।

इस बीच राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने मंगलवार को केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के नेताओं दोनों से संसद में मौजूदा गतिरोध का सामूहिक रूप से हल करने का आग्रह किया था। किसानों के विरोध, पेगासस स्पाईवेयर, कोविड-19 और महंगाई (Dearness) समेत कई मुद्दों पर विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे से पिछले कुछ दिनों से संसद के दोनों सदनों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा है। मानसून सत्र 19 जुलाई, 2021 को शुरू हुआ और 13 अगस्त, 2021 तक चलेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More