FATF की ग्रे लिस्ट से निकला पाकिस्तान, जाने कौन-कौन से देश शामिल है इस लिस्ट में

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने बीते शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को ऐलान किया कि पाकिस्तान जिसे बार-बार अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी की सिफारिश पर आतंकी समूहों के साथ सांठगांठ के मामले में ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला गया था, अब इस्लामाबाद (Islamabad) को ‘ग्रे लिस्ट’ से हटा दिया गया है। आतंकी निगरानी समूह ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस्लामाबाद मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया/प्रशांत समूह के साथ काम करना जारी रखेगा ताकि उसकी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण (एएमएल/सीएफटी) प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके।

FATF ने कहा कि वो अपनी AML/CFT में सुधार के लिये पाकिस्तान (Pakistan) का खुले दिल से स्वागत करता है। पाकिस्तान अकेला मुल्क नहीं है, जिसे FATF ने ग्रे लिस्ट से हटाया गया। निकारागुआ (Nicaragua) को भी टेरर फंडिंग लिस्ट से भी हटा दिया गया, जबकि म्यांमार (Myanmar) को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया और टेरर फंडिंग के मामले में उसे खतरनाक देश के तौर पर लेबल किया गया।

ये देश भी शामिल है FATF की ग्रे लिस्ट में

अल्बानिया

बारबाडोस

बुर्किना फासो

केमन द्वीपसमूह

कंबोडिया

हैती

जमैका

जॉर्डन

माली

माल्टा

मोरक्को

म्यांमार

पनामा

फिलीपींस

सेनेगल

दक्षिण सूडान

सीरिया

टर्की

युगांडा

संयुक्त अरब अमीरात

यमन

ग्रेलिस्टिंग का मतलब है कि FATF किसी खास देश की निगरानी मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को फाइनेंस करने के पहलूओं पर करता है। जिसके तहत मिले सबूतों की बुनियाद पर देश विशेष को ब्लैक या ग्रे लिस्ट में डाला जाता है।  एफएटीएफ कुछ देशों को वैश्विक आतंकवाद निगरानी सूची में रखता है। जब एफएटीएफ को लगता है कि निगरानी सूची में डाल गया देश अपनी सीमाओं के अंदर अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद का फाइनेंस करने के काबिल नहीं रहा तो वो उस देश को ब्लैक या ग्रे लिस्ट से निकाल देता है।

FATF समय-समय पर इस लिस्ट को अपडेट करता है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उन देशों के बारे में वैश्विक जागरूक है जिन्हें आतंकी फंडिंग (Terrorist Funding) के मामले में खतरनाक माना जा सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More