Pakistan: लेग स्पिनर यासिर शाह पर लगे बलात्कार में मदद करने के आरोप

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पाकिस्तानी (Pakistan) लेग स्पिनर यासिर शाह पर नाबालिग लड़कियों को परेशान करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर किया गया है। एफआईआर के मुताबिक क्रिकेटर पर 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और उत्पीड़न में कथित रूप से मदद करने का आरोप है। लड़की ने कहा कि क्रिकेटर के दोस्त फरहान (Cricketer’s friend Farhan) ने बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया और यहां तक कि उसे परेशान किया और उसकी आपबीती फिल्मायी।

लड़की ने आगे दावा किया कि लेग स्पिनर ने उसे ये कहते हुए चेतावनी दी थी कि अगर वो पुलिस से संपर्क करती है या कोई शिकायत दर्ज करती है तो उसे गंभीर नतीज़े भुगतने होंगे। जियो टीवी के मुताबिक एफआईआर में नाबालिग ने आरोप लगाया कि, “जब मैंने व्हाट्सएप पर यासिर से कॉन्टैक्ट किया और उसे मामले के बारे में बताया तो उसने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि उसे कम उम्र की लड़कियां पसंद हैं।”

पीड़िता ने आगे कहा कि- "यासिर शाह ने कहा कि वो रसूखदार शख्स है, साथ ही वो कई हाई प्रोफाइल अधिकारियों से तालुक्कात रखता है। यासिर शाह और फरहान वीडियो बनाते हैं और कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार करते हैं,"

लड़की ने यहां तक दावा किया कि पुलिस से कॉन्टैक्ट करने के बाद लेग स्पिनर यासिर शाह (leg spinner yasir shah) ने उसे एक फ्लैट देने और अगले 18 सालों तक उसका रहने खाने का खर्चा उठाने की पेशकश भी की। फिलहाल यासिर गिरफ्तार होने की कोई खबर या रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है। दोषी साबित होने पर उसे सलाखों के पीछे भी डाला जा सकता है।

जहां तक क्रिकेट की बात है तो सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज यासिर को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) में देखा गया था। अंगूठे की चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण वो हाल ही में खत्म हुए बांग्लादेश टेस्ट में टीम का हिस्सा बनने से चूक गये।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More