भुखमरी और लाचारी से बेबस हुआ Pakistan, आटा लेने के चक्कर में 11 की मौत

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): पाकिस्तान के कराची (Karachi of Pakistan) में बीते शुक्रवार को रमजान खाद्य वितरण केंद्र (Ramadan Food Distribution Center) में भगदड़ मचने से महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। भगदड़ तब हुई जब कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया, जहां खाना बांटा जा रहा था, जिससे ये बड़ा हादसा हुआ। मामले पर कराची पुलिस (Karachi Police) ने कहा कि जल्द ही लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे कुछ पास के नाले में गिर गये।

कराची एसएसपी अमीरुल्लाह (Karachi SSP Amirullah) ने मीडिया को बताया, “शुरुआत में बिजली के तार पर पैर रखने से दो लोगों की मौत हो गई और इससे भगदड़ मच गयी। लोगों की भीड़ की वज़ह से दीवार गिरने से दो बच्चों और दो महिलायें नाले में गिर गयी।”

इसी फेहरिस्त में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में हाल के दिनों में सरकारी वितरण आउटलेट से मुफ्त आटा लेने की कोशिश के दौरान महिलाओं समेत कई अन्य लोगों की मौत हो गयी। कराची में ताजा वारदात के साथ पाकिस्तान में मुफ्त भोजन केंद्रों में भगदड़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 22 हो गयी है।

मुफ्त भोजन वितरण की पहल पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने बीते हफ्ते ऐसे वक्त में शुरू की थी, जब उनका मुल्क गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान फरवरी से ही 1.1 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज जारी करने के लिये आईएमएफ (IMF) के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन आईएमएफ कड़ी शर्तों की वज़ह से अब तक उसे इस मोर्चे पर बहुत कम कामयाबी मिली पायी है।

फंड 2019 में आईएमएफ की ओर से मंजूर 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज का हिस्सा हैं, विश्लेषकों का कहना है कि अगर पाकिस्तान को बाहरी लोन लायबिलिटी से चूक से चाहता है तो ये काफी अहम होगा।

पाकिस्तान में साप्ताहिक मुद्रास्फीति का स्तर 45 फीसदी के अब तक के सबसे उच्च स्तर को छू गयी है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के मुताबिक पाकिस्तान अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिये छटपटा रहा है, जो कि मौजूदा हालातों में 4.2 बिलियन अमरीकी डालर होने का अनुमान लगाये बैठा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More