विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद 29, 30 जुलाई को करेगें मणिपुर दौरा

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद उत्तर पूर्वी राज्य के हालातों का जायज़ लेने के लिये 29 और 30 जुलाई को मणिपुर (Manipur) का दौरा करेंगे, जो कि बीती 3 मई से जातीय हिंसा (Ethnic Violence) से ग्रस्त है। मामले को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस के सचेतक मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने बताया कि 20 से ज्यादा विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस हफ्ते के आखिर में मणिपुर का दौरा करेगा और सूबे के हालातों का सीधे जायजा लेगा।

बता दे कि विपक्षी नेता पिछले कुछ समय से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करना चाह रहे थे, लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए उन्हें मंजूरी नहीं दी गयी। हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इससे पहले मणिपुर में कुछ जगहों का पहले से ही दौरा कर चुके है। 26-दलीय गठबंधन INDIA के कई सांसद इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

गठबंधन INDIA मणिपुर पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा और वहां की मौजूदा हालातों पर प्रधानमंत्री के बयान की लगातार मांग कर रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More