अब Putin ने जंग की कमान सौंपी जनरल वालेरी गेरासिमोव को, दिख सकते है बड़े जंगी बदलाव

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): सर्गेई सुरोविकिन को यूक्रेन युद्ध का प्रभारी बनाने के तीन महीने से कुछ ज्यादा वक्त के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने उन्हें डिमोट कर दिया और उनके बदले ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का ऐलान किया। अब अब जनरल वालेरी गेरासिमोव (General Valery Gerasimov) सुरोविकिन की जगह लेंगे, जिन्हें जंगी हलकों में ‘जनरल आर्मगेडन’ (तबाही का जनरल) उपनाम दिया गया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर इस बात का आधिकारिक ऐलान किया। टेलीग्राम अकाउंट पर लिखा गया कि- “सेना के जनरल वालेरी गेरासिमोव रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख को सैनिकों के संयुक्त समूह (बलों) का कमांडर नियुक्त किया गया है।”

गेरासिमोव दो अन्य जनरलों ओलेग साल्युकोव और एलेक्सी किम (Oleg Salyukov and Alexey Kimdsafv) के साथ मिलकर काम करेंगे। इस बीच सुरोविकिन गेरासिमोव के डिप्टी के तौर पर जंग की बागडोर संभालेगें। कई पश्चिमी ताकतें इस फेरबदल को आंतकी कवायद के तौर पर देख रही है। मामले पर मास्को ने कहा कि इस नियुक्ति का मकसद सैनिकों के बीच घनिष्ठ सहयोग बढ़ाना है।

गौरतलब है कि सुरोविकिन (Sergey Surovikin) को पिछले साल अक्टूबर में सार्वजनिक रूप से युद्ध की कमान सौंपी गयी थी। उनके पूर्ववर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि ये जनरल अलेक्जेंडर ड्वोर्निकोव (General Alexander Dvornikov) थे – द्वितीय चेचन युद्ध (II Chechen war) के जनरल और सीरिया में रूसी कमांडर जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में जंग की बागडोर संभाली थी।

सुरोविकिन के पदभार संभालने के बाद रूस ने अपनी पारंपरिक युद्ध रणनीति पर ध्यान दिया, साथ ही जंग में रणनीतिक बढ़त बनाने के लिये टैंकों और पैदल सेना का इस्तेमाल करने के बजाय सुरोविकिन ने ड्रोन और मिसाइल हमलों के व्यापक उपयोग पर खासा ध्यान दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More