NIA ने LTTE में दुबारा जान फूंकने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, चेन्नई में हुई एक गिरफ्तारी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): कथित तौर पर लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) में दुबारा जान फूंकने लिए काम करने वाले भारत-श्रीलंकाई अवैध ड्रग्स और हथियारों के कारोबारी रैकेट पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चेन्नई में संदिग्धों से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारे, इस दौरान एक शख़्स को गिरफ्तार भी किया गया। एनआईए ने छापे के दौरान भारी तादाद में नकदी, सोने की छड़ें, डिजिटल डिवाइस, ड्रग्स और दस्तावेज के साथ-साथ आपत्तिजनक सामन भी जब्त किया।

एजेंसी ने जुलाई 2022 में इस रैकेट की जांच शुरू की थी। अब तक इस मामले में एनआईए ने चौदह गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें गुरुवार (7 अप्रैल) को की गई ताजातरीन गिरफ्तारी भी शामिल है। इससे पहले दिसंबर 2022 में पूरे तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 21 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

मामले की जांच से पता चला है कि श्रीलंका (Sri Lanka) में ड्रग्स और हथियारों के कारोबारी की आमदनी हवाला एजेंटों के जरिये देश में हासिल की गयी थी, जिसमें चेन्नई का एक शाहिद अली भी शामिल था। साथ ही ये भी पाया गया कि हवाला का लेन-देन मन्नदी चेन्नई के होटलों और व्यवसायों के जरिये किया गया था।

गुरुवार की जब्ती में शाहिद अली की दुकान से 68 लाख रुपये की इंडियन करेंसी, 1,000 सिंगापुर डॉलर और नौ सोने के बिस्कुट (कुल 300 ग्राम) शामिल हैं। एनआईए ने चेन्नई के होटल ऑरेंज पैलेस से भारतीय मुद्रा में 12 लाख रुपये भी बरामद किये हैं।

गुरुवार की तलाशी के बाद गिरफ्तार किये गये संदिग्ध की शिनाख्त अय्यप्पन नंदू (Ayyappan Nandu) के तौर पर हुई है। वो श्रीलंकाई शरणार्थी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मुहम्मद अस्मीन की ओर से नशीली दवाओं के कारोबार का मैनेजमेंट करता पाया गया, जिसने ड्रग्स और हथियारों के कारोबार के जरिये लिट्टे में दुबारा जान फूंकने के लिये दूसरे अभियुक्तों के साथ साजिश रची थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More