NCP Spilt: अजित पवार को महाराष्ट्र सीएम पद का दिया गया है आश्वासन, पृथ्वीराज चव्हाण और संजय राउत का बड़ा दावा

न्यूज डेस्क (अनुज गुप्ता): NCP Spilt: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने आज (3 जुलाई 2023) बड़ा दावा किया। शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी में फूट पर प्रतिक्रिया देते हुए चव्हाण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अजित पवार (Ajit Pawar) को मुख्यमंत्री पद का वादा किया है।

ये बड़ा दावा अजित पवार के चौंकाने वाले कदम के बाद आया है, जहां वो एकनाथ शिंदे-बीजेपी गठबंधन सरकार (Eknath Shinde-BJP coalition government) में डिप्टी सीएम के तौर पर शामिल हुए, साथ ही एनसीपी के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। पृथ्वीराज चव्हाण का दावा शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के दावे से मिलता-जुलता है, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सीएम पद खो देंगे।

पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से कहा गया कि, “मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कहा था (कि अजित पवार बीजेपी के साथ जा सकते हैं) लेकिन उस दौरान मुझे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।”

पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि- “बस इस बात पर सौदेबाजी चल रही थी कि उन्हें (अजीत को) क्या पद मिलना चाहिये। मेरी जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष के फैसले (16 शिवसेना की अयोग्यता पर) की मदद से एकनाथ शिंदे को किनारे करके उन्हें (अजित पवार) मुख्यमंत्री पद का वादा किया गया है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब इस पूरे प्रकरण से पर्दा उठ जायेगा। एकनाथ शिंदे की विदाई लगभग तय है।”

बता दे कि हाल ही में बड़ा दावा करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा था कि- “शिंदे निश्चित रूप से सीएम का पद खो देंगे।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More