Mathura: कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने दायर किया नया मुकदमा, कोर्ट ने मंजूर किया केस

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Mathura Krishna Janmabhoomi case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने बीते शुक्रवार (11 अगस्त 2023) को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में नया मुकदमा दायर किया, जिसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद (Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah Dispute) के केंद्र में पूरी जमीन पर मालिकाना हक़ का दावा किया गया है। श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी विनोद कुमार बिंदल और ओमप्रकाश सिंघल (Vinod Kumar Bindal and Omprakash Singhal) ने दावा पेश किया।

जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से पेश हुए वकील महेश चतुर्वेदी ने कहा कि अदालत ने मुकदमा मंजूर कर लिया है, लेकिन मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) को भेजा जायेगा क्योंकि वो कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़े अन्य मामलों की भी सुनवाई कर रहा है।

मामले को लेकर जिला शासकीय अधिवक्ता संजय गौड़ (District Government Advocate Sanjay Gaur) ने भी कहा कि कोर्ट ने मुकदमा मंजूर कर लिया है और अन्य याचिकाओं की तरह इसकी सुनवाई भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More