Love Jihad पर नकेल कसने वाला पहला सूबा बना मध्य प्रदेश, एक्टर जीशान अय्यूब ने जतायी नाराजगी

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): लव जेहाद (Love Jihad) के मामले पर शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक पहल कर दी है। जिसकी पुष्टि खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने अपने बयान में की। उनके मुताबिक- अगले विधानसभा सत्र (Assembly session) में लव जेहाद के खिलाफ विधेयक लाया जायेगा। जिसके तहत गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज होने के साथ 5 साल कड़े कारावास की सजा के प्रावधान होगें। शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए बरगलाना, लालच देना और डराना-धमकाना अपराध की परिधि में आयेगा।

इसके साथ ही जो लोग इस तरह के अपराधों में सहयोगी (विवाह के गवाह और आश्रय देने वाले) होगें, उन्हें भी मुख्य आरोपी मानकर उन पर कानूनी कार्रवाई प्रावधान लागू होगें। लड़का या लड़की में से कोई भी यदि मर्जी से अपना धर्म बदलना चाहता है तो उसे जिला कलेक्टर (District Collector) के कार्यालय में औपचारिक रूप से एक महीने पहले आवेदन देना होगा। जिसके बाद ही धर्मांतरण वाली शदियां (Conversion weddings) हो पायेगी। बिना औपचारिक आवेदन के धर्मांतरण कर शादी करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि भाजपा शासित हरियाणा और कर्नाटक राज्य भी लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कह चुके है।

जैसे ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की सार्वजनिक किया तो सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियायें आनी शुरू हो गयी। बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने ट्विट कर लिखा कि- प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा। या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा। घबराइए मत, नफरत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियां बजाईं और बजवाई जाएंगी। लव जिहाद जैसे झूठ पर कानून बनाया जा रहा है। वाह साहेब

https://twitter.com/Mdzeeshanayyub/status/1328611669166100480?s=20

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More