Love Jihad: अख़्तर बना शिवा, पर्दाफाश होने पर हिंदू युवती से मांगी…

नई दिल्ली (दिगान्त बरूआ): मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने लव जेहाद्द (Love Jihad) के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल रखा है। इन सबके बीच राजधानी दिल्ली में लव जेहाद्द का एक सनसनीखेज मामला (Sensational case) सामने आया है। जहां उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुस्लिम युवक अख़्तर शिवा बनकर हिंदू लड़की को अपने झांसे में लिया। आर्य समाज मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज़ से शादी कर उसे धोखे में रखा। साज़िश का पर्दाफाश होने पर उससे मारपीट की, ज़बरन बंधक बनाया साथ ही मानसिक यातना भी दी। मुस्लिम युवक के परिवार वालों ने लड़की से प्लॉट और गाड़ी की भी मांग की।

23 वर्षीया हिन्दू लड़की तकरीबन पांच साल पहले रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शमिल हुई, जहां उसकी मुलाकात अख्तर से हुई। अख़्तर ने अपना नाम शिवा बताकर उससे दोस्ती कर ली। साथ ही उसे दावा किया कि, वो रसूखदार परिवार से वास्ता रखता है। दोनों करीब पांच साल तक साथ रहे। इस बीच दोनों की नज़दीकियां जिस्मानी तालुक्कात (Physical Realtion) में तब्दील हो गयी। आखिरकर हिन्दू लड़की उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। जिसके बाद इसी साल दोनों आर्य समाज वाहनवासी ट्रस्ट मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज़ से शादी के बंधन में बंध गये।

शादी के बाद अख्तर उसे अपने घर नहीं ले गया। लड़की जब इस कारण जानना चाह तो उसने दहेज (Dowry) का हवाला दिया और कहा कि बिना प्लॉट, गाड़ी और पैसे के उसके घरवाले लड़की को अपनी बहू नहीं स्वीकार करेगें। संपन्न परिवार होने के कारण अगर बहू बिना दहेज के आयेगी तो, वो समाज में क्या मुंह दिखायेगें। इन कारणों का हवाला देकर शिवा (अख्तर) लड़की की ससुराल जाने की मांग को नकारता रहा। आखिरकर लड़की एक दिन अभियुक्त के घर पहुँच गयी। जहां उसे पता लगा कि शिवा असलियत में अख्तर है। सच्चाई कबूलते हुए उसने वहां रूकने की ठानी।

जिसके बाद हिन्दू लड़की पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अख्तर के भाई अफजल और अरशद उससे मारपीट और छेड़छाड़ करने लगे। उस ससुराल में मुस्लिम परिवार द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जाने लगा। आखिरकर उसके सब्र का बांध टूटने लगा। पड़ोसियों की मदद से उसने स्थानीय पुलिस थाने में मदद की गुहार लगायी। पुलिस उपायुक्त पीके मिश्रा (Deputy Commissioner of Police PK Mishra) के मुताबिक दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी और दहेज कानून सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के दबिश पर आरोपी के भाइयों अफजल व अरशद और पिता मुहम्मद इदरीस की गिरफ्तारी कर ली गयी है। फिलहाल मुख्य आरोपी अख्तर अभी पुलिस की पहुँच से बाहर फरार चल रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More