Latest Weather Update: एक्टिव हो चुका है दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून, बंगाल की खाड़ी में किया गया ट्रैक

नई दिल्ली (शौर्य यादव): Latest Weather Update: दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून 2023 आज (5 जून 2023) ने आगे बढ़ते हुए मालदीव, श्रीलंका, दक्षिण लक्षद्वीप, सम्पूर्ण, कोमोरिन रीजन, दक्षिण अरब सागर (Arabian Sea) समेत बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है। मॉनसून की उत्तर आगमन रेखा इस वक्त 10°N 65°E, 9°N 70°E, मिनिकॉय (लक्षद्वीप), 7°N 81°E, 11°N 87°E, 14°N 90°E, 17°N 93°E और 19°N95°E से गुजर रहा है। अगले 3-4 दिनों के अंदर मॉनसून पूरी तरह से दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी, मध्य बंगाल की खाड़ी, पूरे श्रीलंका, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप (Lakshadweep) के बाकी बचे इलाको में आगे बढ़ने के लिये काफी अनुकूल परिस्थितियां बन रही है।

उत्तर भारत मे बीते 15 दिनों से जारी लगातार बारिश की वज़ह से गर्मी लगभग ही गायब है। इस तरह की बारिश की गतिविधियां आगे 7 जून तक रुक रूककर बरकरार रहेगी।

आने वाले दिनों में ये रहेगा मौसम का हाल

5 व 6 जून

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिखरी हुई हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश होने की संभव है। इन 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और मध्य राजस्थान, पश्चिमी व दक्षिण राजस्थान औऱ कच्छ (Rajasthan and Kutch) में दुबारा गरज़-चमक औऱ आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश होंगी। कुछ जगहों पर तेज़ बारिश भी हो सकती है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश में बिखरी हुई हल्की बारिश होने की संभावना है। अवध, बुंदेलखंड, पूर्वान्चल, पूर्वी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों के मौसम लगभग साफ ही रहेगा, गर्मी में इज़ाफा होगा।

7 जून

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात (Gujarat) में 7 जून से मौसम बिल्कुल साफ हो जायेगा। हालांकि राजस्थान के मध्य इलाकों में 7-8 जून को भी कही-2 बूंदाबांदी/हल्की बारिश होने की उम्मीद बनी रहेगी। बाकी सभी जगह मौसम खुला रहेगा। मैदानी इलाकों में बड़े पैमाने पर दुबारा तापमान 40℃ के पार जाने की शुरुआत हो जायेगी।

मॉनसून सीज़न शुरू होने को है, साथ मे अरब सागर औऱ बंगाल की खाड़ी में LPA/Depression भी बनने का सिलसिला भी शुरू होगा। इसी कड़ी की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। 5 जून से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण अरब सागर में बनना शुरू होगा, जो कि सक्रिय होते-होते Deep Depression/Cyclonic Storm में तब्दील हो सकता है। फिलहाल इस सिस्टम के चक्रवाती तूफान की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इसके ट्रैक को पता कर पाना फिलहाल मुश्किल है। अभी के एक आंशिक/हल्के अनुमान के मुताबिक ये सिस्टम ओमान की तरफ बढ़ेगा, उसके बाद रिकर्व लेते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के तटीय इलाकों की तरफ ये बढ़ सकता है।

अगर यह सिस्टम पाकिस्तान की तरफ गया तब पाकिस्तान के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा में  इसका सीधा असर देखा जा सकता है। अगर ये ओमान की तरफ गया तो भारत पर इसका कोई असर नही पड़ेगा। अगर महाराष्ट्र/गुजरात की तरफ से ये आया तो इसका केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश (Maharashtra and Madhya Pradesh) में असर होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More