Karnataka Election 2023: भाजपा का चुनाव प्रचार हुआ तेज, अमित शाह और जेपी नड्डा करेगें रोड शो

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनावी प्रचार के अपने धीरे धीरे अपने चरम पर पहुँच रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  (Union Home Minister Amit Shah)और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज (24 अप्रैल 2023) सूबे के दक्षिणी हिस्से में अलग-अलग रोड शो में हिस्सा लेंगे। बता दे कि अमित शाह रविवार देर रात बेंगलुरु पहुंचे। भाजपा की ओर से साझा किए गये यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, शाह मशहूर चामुंडेश्वरी मंदिर (Chamundeshwari Temple) में दर्शन करने के लिये मैसूर के लिए उड़ान भरेंगे।

इसके बाद वो मैसूरु से चामराजनगर जिले (Chamarajanagar District) के गुंडलुपेट तक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरेंगे और आज दोपहर 1 से 2 बजे तक रोड शो करेंगे। गृह मंत्री फिर वहां सकलेशपुरा (Sakleshpura) जाएंगे, जहां वो दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं की हौंसलाअफजाई के लिए एक और रोड शो करेंगे।

मैसूर (Mysore) वापस जाने के बाद वो शाम को विशेष विमान से उत्तरी कर्नाटक के हुबली के लिये उड़ान भरेंगे। भाजपा नेता हुबली (Hubli) के एक लग्जरी होटल में पार्टी नेताओं के साथ चुनाव कार्यसमिति की बैठक करेंगे, जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे। इस बीच भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा दोपहर में एक विशेष विमान से बेंगलुरु पहुंचेंगे, जहां से वो हेलीकॉप्टर से चिक्कबल्लापुर जिले के सिडलघट्टा (Sidalghatta in Chikkaballapur District) जायेगें।

नड्डा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक एक घंटे के लिये सिडलगट्टा में रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो शाम 4.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दूसरे रोड शो में हिस्सा लेने के लिये बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे (Hoskote) जाएंगे। शाम को नड्डा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां वो होसकोटे, देवनहल्ली, डोड्डाबल्लापुर और नेलमंगला (Doddaballapur and Nelamangala) विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों के हालातों पर चर्चा करेंगे।

नड्डा रात्रि भोज के बाद विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे। सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिये पूरी कोशिश कर रही है, जहां प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस उसे सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहा है, जबकि जद (एस) चुनावी मैदान में अहम खिलाड़ी बना हुआ है, जिसके पास मतदान के लिये कुछ ही हफ्ते बचे हैं। बता दे कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More