Kanjhawala Death Case: अंजलि हिट एंड रन मामले में दो और लोगों की तलाश में दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली (शौर्य यादव): Kanjhawala Death Case: दिल्ली पुलिस ने आज (5 जनवरी 2023) कहा कि वो सुल्तानपुरी हिट एंड रन मामले (Sultanpuri Hit And Run Case) में दो और आरोपियों की तलाश कर रही है। सुल्तानपुरी में नये साल के दिन तड़के 20 वर्षीय अंजलि सिंह को अपनी कार के नीचे कुचल कर कथित रूप से मारने के आरोप में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने सिंह के मृतका की लाश को सुल्तानपुरी से कंझावला तक 10-12 किमी तक घसीटा।

पांच आरोपी-दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल कार के अंदर थे, जिन्होनें पीड़िता को मार डाला। प्राथमिकी और शुरूआती पूछताछ में कहा गया है कि दीपक बलेनो चला रहा था, अब ये सामने आया है कि अमित गाड़ी चला रहा था। मामले पर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा (Sagar Preet Hooda) ने कहा कि, “पूछताछ के दौरान हमने दो और अभियुक्तों का हाथ होने की बात पायी है। उनमें से एक अंकुश खन्ना अमित का भाई है। दूसरे हैं आशुतोष”।

मामले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “अंकुश ने आरोपी से झूठ बोलने के लिये कहा कि अमित कार चला रहा था क्योंकि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कार दीपक चला रहा था। दूसरा शख़्स आशुतोष बलेनो कार मालिक का साला है। उसके पास कार थी और उसने आरोपी को चलाने को दी थी। हमने पाया है कि उसने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। हम उसे भी गिरफ्तार करेंगे।”

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक मामले में चार्जशीट तैयार की जा रही है और आरोपी को रोहिणी कोर्ट में पेश किया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More