Jammu and Kashmir Police: हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े पांच आंतकी हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद की हुई बरामदगी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने सुरक्षा बलों के साथ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के जंगली इलाके में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के पांच आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

छापेमारी और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कहा कि, “खास इनपुट पर सेना (17 जम्मू कश्मीर राइफल्स) के साथ पुलिस ने दरदसन गांव के क्रालपोरा (Kralpora) जंगली इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।”

गिरफ्त में लिये तीन लोगों की शिनाख्त अब्दुल रऊफ मलिक, रेयाज अहमद लोन और अल्ताफ अहमद पेयर (Reyaz Ahmed Lone and Altaf Ahmed Payer) के तौर पर हुई है, ये तीनों दरदसन क्रालपोरा के रहने वाले बताये जाते है। इनके पास से एके-56, दो एके-मैग, 119 एके-राउंड, पिस्टल, पिस्टल मैगजीन, चार पिस्टल राउंड, छह हथगोले, आईईडी, दो डेटोनेटर, समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी।  तीनों आतंकियों के कब्जे से तार, 100 लीटर पानी की टंकी और 64 हजार रुपये की नकद रकम भी बरामद की गयी है।

पुलिस ने कहा कि- “शुरूआती पूछताछ के दौरान उन्होंने दो और साथियों के बारे में खुलासा किया, जिनकी पहचान गुलाम मोहम्मद मलिक के बेटे और बडगाम (Budgam) के गोगू गांव के निवासी मजीद मलिक और बांदीपोरा (Bandipora) के अलोसा गांव के निवासी अब्दुल राशिद भट के बेटे साहिल अहमद भट के तौर पर की गयी है। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More