Hizbul Mujahideen: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से धरदबोचा गया हिज्बुल आंतकी

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक आतंकी को कश्मीर के अवंतीपोरा के अंड्रोसा ख्रेव इलाके से पकड़ा गया। अवंतीपोरा पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक भारतीय सेना की 50वीं राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifle) की एक यूनिट और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस ने जिला अवंतीपोरा के एंड्रोसा ख्रेव इलाके में संयुक्त घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया था।

तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान संयुक्त बलों ने बाग इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा, जिसके बाद इलाके का घेराव कर दिया गया। इस दौरान संयुक्त बलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सतर्कता के कारण संदिग्ध पर काबू पा लिया और उसे गिरफ्त में ले लिया गया।

गिरफ्तार किये गये शख़्स की शिनाख्त शाहिद अहमद खांडे (Shahid Ahmed Khande) के तौर पर हुई है, जो ख्रेव के मंडकपाल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। खांडे हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकी है और छानबीन के दौरान उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी की गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More