#JharkhandAssemblyResult: झारखण्ड में चुनाव जितने के बाद मुख्यमंत्री के लिए इस नेता का नाम आया सामने

झारखंड़ विधानसभा चुनाव के नतीज़ों से जो रूझान निकलकर सामने आ रहे है वो भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं है। 81 विधानसभा वाले झारखंड़ में कांग्रेस गठबंधन भारी बढ़त बनाये हुए है। जीत का सेहरा हेमंत सोरेन के माथे पर बांधे जाने के सीधे आसार नज़र आ रहे है। कांग्रेस आलाकमान के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि हेमंत सोरेन ही झारखंड़ के अगले सीएम होगें। मुख्यमंत्री रघुबर दास को सरयू राय कड़ी टक्कर देते हुए भारी बढ़त बनाये हुए है। गौरतलब है कि हेमन्त सोरेन बरहेट और दुमका दोनों ही विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था। दुमका सीट पर उन्हें कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। जबकि बरहेट में उन्हें जनता ने खुले दिल से जनादेश देकर स्वीकारा है। 

भाजपा की हार के ये कारण रहे 
सूबे में आये नतीज़ों का अनुमान अमित शाह पहले लगा चुके थे। चतरा में एक चुनावी सभा के दौरान जनसमर्थन में उतरी कम भीड़ को देखकर अमित शाह खास़ा नाराज़ थे। मंच पर ही सूबे के भाजपा कैडर कार्यकर्ताओं से नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा था कि, इतनी भीड़ से चुनाव जीतना नामुमकिन है। कहीं ना कहीं भाजपा की इलेक्शन इंजीनियरिंग के फॉर्मूले ने वहीं दम तोड़ दिया था। इसके साथ ही चुनावी मैदान में क्षेत्रीय क्षत्रपों को कमतर आंकने की भूल भाजपा ने की। जिसका सीधा फायदा कांग्रेस और झामुमो को मिला। दूसरी ओर राज्य में बीजेपी की आंतरिक कलह ने वोटबैंक में सेंधमारी की। सरयू राय का अलगाव बड़ी वज़हों में शुमार बताया जा रहा है। एक खास़ धड़े ने NRC और CAA के मसले पर लोगों के बीच भाजपा विरोधी मतदान करने के लिए माहौल तैयार किया। जिसमें आदिवासियों का वोट खासतौर से शामिल था। 

हेमंत सोरेन ने मीडिया के सामने कहीं ये बड़ी बात 
चुनावी नतीज़ों की तस्वीर साफ होती देख हेमन्त सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की ओर सभी गठबंधन सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा- आज राज्य के लोगों की उम्मीदे पूरी करने के लिए संकल्प लेने का दिन है। ये विजय शिबू सोरेन के अथक प्रयासों और मेहनत का नतीज़ा है। यूपीए के सहयोगियों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ। लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मुझमें विश्वास दिखाया इसके लिए उनका धन्यवाद। मैं राज्य के लोगों को विश्वास दिलाना चाहूँगा आज से राज्य में विकास का नया अध्याय शुरू होगा। सभी के आकांक्षाओं का ख़्याल रखा जायेगा। आने वाले दिनों में हम अपने सहयोगियों के साथ आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेगें। जल्द ही नयी सरकार को लेकर बहुत से चीज़े साफ हो जायेगी। भाजपा किसी न किसी बहाने लोगों को लाइन में लगाती रही है, फिर चाहे वह नोटबंदी हो या एनआरसी और सीएए। जनता समझ गई है कि उनका भला कौन कर सकता है। जनता को लाइन में लगाने की आदत ने भाजपा को सत्ता से बाहर किया। 

Hemant Soren, Jharkhand Mukti Morcha (JMM) in Ranchi: Today a new chapter will begin for this state. I want to assure everyone that their hopes will not be broken irrespective of their caste, creed, religion and profession. #JharkhandElectionResults pic.twitter.com/vIONxhl98K

— ANI (@ANI) December 23, 2019


मोदी-मैजिक फीका पड़ता जा रहा है? 
झारखंड के साथ ही भाजपा के हाथों से एक और राज्य फिसला गया। महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड को दूसरे झटके के तौर पर देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में क्षेत्रीय-क्षत्रप कांग्रेस के साथ मिलकर इसी तरह की चुनौती भाजपा के लिए पेश कर सकते है। इस समीकरण को कांग्रेस के लिए पॉलिटिकल रिवाईव के फॉर्मूले के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी आड़ में कांग्रेस लोगों के बीच ये संदेश भी ले जा सकती है कि, मोदी-मैजिक, भगवाकरण, अमित शाह राजनीतिक चाणक्य जैसी बातें अब कोरी कल्पनायें है। भारत के राजनीतिक नक्शे से भगवा रंग सिमटा जा रहा है। इस फेहरिस्त में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और अब झारखंड

सियासी दिग्गज़ों हेमन्त सोरेन को दी बधाई 
पीएम मोदी और अमित शाह सहित कई बड़े राजनीतिक चेहरों ने हेमन्त सोरेन को बधाई दी।
Congratulations to @HemantSorenJMM Ji and the JMM-led alliance for the victory in the Jharkhand polls. Best wishes to them in serving the state.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2019

ममता बनर्जी ने बधाई देते हुए, इसे CAA और NRC के खिल़ाफ जनादेश बताया
Congratulations @HemantSorenJMM ji, @RJDforIndia, @INCJharkhand on winning. People of Jharkhand have entrusted U to fulfill their aspirations. My good wishes to all brothers/sisters in Jharkhand. Elections were held during #CAA_NRC_Protest. This is a verdict in favour of citizens

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 23, 2019

सपा प्रमुख अखिलेख यादव ने भी हेमन्त को बधाई देते हुए सभी झारखंडवासियों को भी शुभकामनायें दी

श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में नयी सरकार झारखंड को सच्चे विकास के रास्ते पर ले जाएगी. उनके साथ समस्त झारखंडवासियों को भी शुभकामनाएँ! @HemantSorenJMM

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2019

हेमन्त सोऱेन की जीत पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा पर तीख़ा हमला बोलते हुए ट्विट किया, देश बदल रहा है, तुम भी बदल जाओ
Modiji :

After Jharkhand :

Think less about Pakistan
More about India

Talk less about CAA
Think more about what not to say

Talk less about Congress
More about economic distress

Desi badal raha hai
Tum bhi badal jao

— Kapil Sibal (@KapilSibal) December 23, 2019

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More