Jharkhand Assembly Election 2019: तीसरे चरण में 17 सीटों पर वोटिंग शुरू, मैदान में हैं ये दिग्गज

Jharkhand Assembly Election: तीसरे चरण (3rd Phase) के चुनाव में रांची, हटिया, कांके, खिजड़ी समेत 17 विधानसभा क्षेत्रों के 56 लाख 6 हजार 743 वोटर्स कुल 309 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में तीसरे चरण के तहत 8 जिलों के 17 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहे हैं. राजधानी रांची में इसी चरण में वोटिंग होनी है. 17 में पांच सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि 12 सीटों पर दोपहर 3 बजे मतदान संपन्न हो जाएगा. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को बूथों की ओर रवाना किया जा रहा है. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto), मंत्री सीपी सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत जनता तय करेगी.

309 प्रत्याशी मैदान में

तीसरे चरण के चुनाव में रांची, हटिया, कांके, खिजड़ी समेत 17 विधानसभा क्षेत्रों के 56 लाख 6 हजार 743 वोटर्स कुल 309 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 309 प्रत्याशियों में 277 पुरुष और 32 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. सीटों के लिहाज से देखें, तो सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी ईचागढ़ और सबसे कम 12-12 प्रत्याशी रांची और कांके विधानसभा सीट पर मैदान में हैं. इसके अलावा कोडरमा में 17, बरकट्ठा में 20, बरही में 14 ,बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 25, मांडू में 22, हजारीबाग में 15, सिमरिया में 18, धनवार में 14, गोमिया में 15, बेरमो में 20, सिल्ली में 15, खिजरी में 14 और हटिया में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
तीसरे चरण के चुनाव में रांची, हटिया, कांके, खिजड़ी समेत 17 विधानसभा क्षेत्रों के 56 लाख 6 हजार 743 वोटर्स कुल 309 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 309 प्रत्याशियों में 277 पुरुष और 32 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. सीटों के लिहाज से देखें, तो सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी ईचागढ़ और सबसे कम 12-12 प्रत्याशी रांची और कांके विधानसभा सीट पर मैदान में हैं. इसके अलावा कोडरमा में 17, बरकट्ठा में 20, बरही में 14 ,बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 25, मांडू में 22, हजारीबाग में 15, सिमरिया में 18, धनवार में 14, गोमिया में 15, बेरमो में 20, सिल्ली में 15, खिजरी में 14 और हटिया में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
महिला उम्मीदवारों की बात करें, तो कोडरमा में 2, बरही में 1 , बड़कागांव में 4 , रामगढ़ में 4 , मांडू में 2, हजारीबाग में 1, गोमिया में 1, बेरमो में 2, ईचागढ़ में 1, सिल्ली में 1, खिजरी में 4, रांची में 4, हटिया में 4 और कांके में 1 महिला प्रत्याशी मुकाबले में हैं. वहीं बरकट्ठा, सिमरिया और धनवार में एक भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं हैं.

इन दिग्गजों की साख दांव पर

तीसरे चरण के चुनाव कई दिग्गज नेता चुनावी रण में हैं. आजसू प्रमुख सुदेश महतो, मंत्री सीपी सिंह, मंत्री नीरा यादव, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण सिंह, नवीन जायसवाल, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी शामिल हैं. इस चरण में रामगढ़, हजारीबाग और रांची विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए बूथ ऐप का इस्तेमाल होगा. बूथ ऐप से मतदाताओं की पहचान में आसानी होगी. साथ ही रियल टाइम में मतदान प्रतिशत की भी पूरी जानकारी मिलेगी.

मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने हर मतदान केन्द्रों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. पहले और दूसरे चरण में हुई हिंसक झड़प को देखते हुए संवेदनशील इलाकों के मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों के साथ-साथ जिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी. रांची, हटिया, कांके, रामगढ और बरकठ्ठा में सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं शेष 12 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए झारखंड की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा कि झारखंड में तीसरे चरण का मतदान आज होगा। जिन सीटों पर आज चुनाव है मैं वहां के लोगो से मतदान करने का आग्रह करता हूँ विशेष रूप से मैं अपने युवा दोस्तों से मतदान करने का आग्रह करता हूं।
The third phase of Jharkhand polls will take place today.

Urging all those whose seats go to the polls today to vote in large numbers. I particularly urge my young friends to vote.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2019

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More