Israel attack in Damascus: इस्राइली मिसाइलों ने दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बनाया निशाना, लेबनान ने जतायी आपत्ति

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Israel attack in Damascus: लेबनान के विदेश मंत्रालय ने अपने हालिया बयान में कहा कि लेबनान ने बीते रविवार (12 जून 2022) को सीरिया की राजधानी में दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस्राइली मिसाइलों (Israeli Missile) के हमले की निंदा की, जिससे वहां मौजूद कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, जिसकी वज़ह से उड़ानों को रोक दिया गया। मंत्रालय ने आगे कहा कि हमले नागारिक ठिकानों (Civilian Bases) पर किये गये, जिससे साफ हो जाता है कि इलाके में इस्राइल बेवज़ह दखल देकर आक्रामकता पूर्ण नीतियों को लगातार बढ़ा रहा है।

बार-बार इजरायली हमलों का सामना करने के लिये लेबनान (Lebanon) ने सीरिया (Syria) के साथ मजबूती से खड़े होने के बात कही। सीरिया की राजधानी के दक्षिणी इलाके में रात भर इजरायली मिसाइल हमलों के बाद सीरिया ने दमिश्क हवाई अड्डे (Damascus Airport) से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को करीब एक हफ़्ते के लिये निलंबित कर दिया है।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More