IRCTC लेकर आया नवरात्रि व्रत वाली स्पेशल थाली, जाने मेन्यू और रेट

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 26 सितंबर 2022 से शुरू होने वाले नवरात्रि उत्सव (Navratri Festival) के दौरान ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये स्पेशल मेनू पेश किया। देशभर के 400 रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिये स्पेशल ‘व्रत थाली’ उपलब्ध करायी जायेगी। ऐसे में उन लोगों को खासा फायदा पहुँचेगा जो लोग सफर कर रहे हैं और उन्होंने व्रत रखा है, वो स्पेशल ‘व्रत थाली’ का आर्डर दे सकते हैं, जो कि बिना प्याज और लहसुन के बनायी जाती है और सेंधा नमक (Rock Salt) से तैयार की जाती है।

मामले पर आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद कुमार झा (PRO Anand Kumar Jha) ने कहा कि व्रत के दौरान खाने-पीने की चिंता करने वाले यात्रियों के लिये ये स्पेशल ‘व्रत थाली’ पेश की गयी है। मांग ठीक ठाक होने पर इस ‘व्रत थाली’ को आगे भी जारी रखा जायेगा।

IRCTC की स्पेशल व्रत वाली थाली का रेट और मेनू

99 रूपये – फल, कट्टू की पकौड़ी, दही

99 रूपये – कट्टू के 2 परांठे, आलू की सब्जी, साबूदाने का हलवा

199 रूपये – कट्टू के 4 परांठे, 3 सब्जियां, साबूदाना खिचड़ी

250- पनीर परांठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा, और आलू परांठा

यात्री आईआरसीटीसी ऐप के जरिये या वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर और 1323 पर कॉल करके स्पेशल थाली की बुकिंग कर सकते हैं। इन थालियों की कीमत 99 रुपये से 250 रुपये के बीच होगी। स्पेशल फास्ट फूड थाली को टिकट बुकिंग के वक़्त भी ऑर्डर किया जा सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More