Holi 2023: भीड़ के मद्देनज़र होली पर Indian Railway ने चलायी स्पेशल ट्रेन, इस रूट पर चलेगी ट्रेन

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): होली (Holi 2023) का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही बहुत से लोग देश में एक जगह से दूसरे जगह का सफर करेंगे। ये एक ऐसा वक्त है जब ज्यादातर लोग अपने गृहनगर जाते हैं और वापस लौटते हैं, भारतीय रेलवे ने इस मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से की गयी घोषणा के मुताबिक गोरखपुर और अमृतसर (Gorakhpur and Amritsar) के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेगी। रेलवे ने त्यौहार को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं।

ट्रेन संख्या- 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 03 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 और 17 मार्च 2023 को गोरखपुर से दोपहर 02:40 बजे चलकर अगले दिन (18 मार्च 2023) सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 4, 11 और 18 मार्च 2023 को दोपहर 12:45 बजे अमृतसर से चलकर अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। लिहाजा ये ट्रेन कुल दो फेरे लगायेगी।

होली स्पेशल ट्रेन में एसी, थ्री टियर और जनरल कोच होंगे। ये दोनों डायरेक्शन में खलीलाबाद (Khalilabad), बस्ती, गोंडा जंक्शन, बुढ़वाल, सीतापुर जंक्शन, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर जंक्शन (Saharanpur Junction), यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।

इसलिये अगर आप होली के दौरान यात्रा करने की योजना बना रहे हैं और आपका गंतव्य गोरखपुर या अमृतसर या बीच में कहीं है तो ये होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) आपके लिये बहुत ही सुविधाजनक विकल्प हो सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More