Hizbul Mujahideen: ज्वॉइंट ऑप्रेशन में पकड़ा गया हिज्बुल आंतकी, असलहे की भी हुई बरामदगी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आंतकी मुजम्मिल हुसैन शाह कुछ दिन पहले हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) में शामिल हुआ था। उसे 17 राष्ट्रीय राइफल्स  (17 Rashtriya Rifles) और सीआरपीएफ 52 बटालियन के संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पतिमहल्ला पालमार के कुलना जंगली इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के पास से 30 राउंड के साथ एक ग्रेनेड और मैगजीन (Grenades And Magazines) भी बरामद की है। मुजम्मिल हुसैन शाह को मीरना पतिमहल्ला पालमार किश्तवाड़ जिले का निवासी बताया जा रहा है। जांच में सामने आया कि हाल ही में उसे हिज्बुल मुजाहिदीन में बड़े ओहदे पर भर्ती किया गया था। जिसके साथ ही उस स्वचालित हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गयी थी। स्वतंत्रता से पहले हाई अलर्ट के बीच आंतकी की धरपकड़ को सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) बड़ी कामयाबी मान रही है।

फिलहाल इस मामलों को दचन थाने में दर्ज करवा दिया गया है। अब पुलिस ये जानने में लगी हुई है कि आंतकी मुजम्मिल हुसैन (Terrorist Muzammil Hussain) किन लोगों के सम्पर्क में था और ये आगे किस वारदात को अंज़ाम देने वाले थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More