Hero MotoCorp अगले महीने से बाइक और स्कूटी के बढ़ायेगा दाम

ऑटोमोबाइल डेस्क (राम अजोर): हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में कहा कि कड़े उत्सर्जन नियमों के तहत प्रोडक्शन लागत में इजाफा के असर को दूर करने के लिये वो अगले महीने से अपने मॉडल रेंज की कीमतों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी करेगा। मामले को लेकर दोपहिया निर्माता कंपनी (Two Wheeler Manufacturing Company) ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ोतरी करेगी।

ये मूल्य संशोधन लगभग 2 प्रतिशत का होगा और इस इजाफे की सटीक मात्रा खास मॉडल और बाजारों के मुताबिक अलग-अलग होगी। कंपनी ने कहा कि मुख्य रूप से ओबीडी 2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) ट्रांजिशन की वजह से लागत में आये उछाल की वज़ह से दामों में बदलाव की दरकार महसूस की गयी। हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों पर बढ़ी कीमत के असर को कम करने के लिये इनोवेटिव फाइनेसिंग सॉल्यूशन मुहैया करवाना जारी रखेगा।

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Indian automobile industry) मौजूदा हालातों में अपने प्रोडक्ट्स को BSVI के दूसरे चरण को पूरा करने के लिये काम कर रहा है। आगामी 1 अप्रैल से वाहनों को रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन स्तरों की निगरानी के लिये ऑन-बोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस की जरूरत होगी। उत्सर्जन पर कड़ी नजर रखने के लिये ये डिवाइस कैटेलिटिक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिये अहम हिस्सों की लगातार निगरानी करेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More