Hackers का बड़ा अटैक, 19 लाख यूजर्स का डेटा खतरे में

टेक डेस्क (अपराजिता राव): आये दिन हैकर्स (Hackers’) वेबसाइट और ऐप में सेंधमारी कर बेशकीमती डेटा चुरा लेते है। जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड और अन्य अपराधिक कामों के लिए होता है। कई मार्केटिंग कंपनियां हैकर्स से ये डाटा डार्क वेब (Dark web) के द्वारा खरीदती है, जिससे कि वो अपनी पहुँच लोगों तक बना सके। हाल ही में मशहूर मुफ्त ऑनलाइन फोटो एडिटिंग ऐप पिक्सलआर (Pixlr) के यूजर्स डेटा में शाइनीहंटर्स नामक हैकर ग्रुप ने बड़ी सेंधमारी करते हुए 19 लाख को कई डिटेल उड़ा ली। इन जानकारियों में पासवर्ड, लॉगिन आईडी और ईमेल अड्रेस जैसी अहम जानकारियां शामिल है।

शाइनीहंटर्स ने ये सभी डिटेल्स और जानकारियां मुफ्त में जारी कर दी है। अब इस डेटाबेस का इस्तेमाल कर यूजर्स के साथ क्रेडेंशियल स्टफिंग अटैक्स (Credential stuffing attack) और फिशिंग जैसी ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की संभावनायें काफी बढ़ गयी है। इस डेटाबेस में शाइनीहंटर्स ने उस वक्त सेंधमारी की, जब उन्होनें 123rf स्टॉक फोटो साइट की फायरवॉल को क्रैक किया था। गौरतलब है कि 123rf और Pixlr दोनों को Inmagine कंपनी चलाती है। कयास लगाये जा रहा है कि डेटाबेस इंटीग्रेशन (Database integration) होने के कारण हैकर्स ने इस काम को आसानी से अंज़ाम दे दिया। फिलहाल इस मामले पर कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

शाइनीहंटर्स काफी लंबे समय से कई संस्थाओं के सिक्योरिटी कवर क्रैक कर डेटा चुराने के लिए कुख्यात रहा है। ऐसे में तकनीकी जानकार मानते है कि Pixlr यूजर्स को तुरन्त अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए। पाठकों की जानकारी बताना चाहेगें कि, पिक्सलआर नामी गिरामी ऑनलाइन फोटो एडिटिंग साइट है। जो कि अपनी सेवायें यूजर्स को मुफ्त में मुहैया करवाती है, लेकिन इसके लिए लॉगइन क्रियेट करना होता है। इसके तहत ये यूजर्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक फोटो एडिटिंग टूल्स की सेवायें मुहैया करवाता है। इसके कई फीचर्स फोटोशॉप के तर्ज पर है। जिसका इस्तेमाल यूजर्स काफी आसानी से कर सकते है।

इस साइट की मदद से सिस्टम की हार्ड ड्राइव से लेकर अन्य कई प्लेटफॉर्म पर अपलोडिड फोटो भी एडिट किये जा सकते है। किसी भी फोटो में झटपट तरीके से ये 600 से ज्यादा इफेक्ट डाल सकता है। जिससे कम समय में फोटो को ज़्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है। इस पर काम करना ज़्यादा मुश्किल नहीं है। फोटोशॉप की तुलना में इसका ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस ज्यादा यूजर फ्रेंडली है। जिसकी मदद से कोई भी शख़्स बिना फोटो एडिटिंग सीखे फोटो एडिट कर सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More