Greater Noida: होली का जश्न हुआ हिंसक, निलोनी शाहपुर में झड़प के दौरान 21 हिरासत में

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): देश 8 मार्च को रंगों का त्योहार मना रहा था, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में होली का जश्न हिंसक हो गया, जिसकी वज़ह से दो गुटों के बीच झड़प हो गयी और उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने मौके से 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रेटर नोएडा में होली समारोह के दौरान एक अन्य किशोरी को घायल करने के बाद 21 लोगों को हिरासत में ले लिया गया और एक बच्चे को भी हिरासत में लिया गया, खास बात ये थी कि नोएडा पुलिस शबे-ए-बारात और होली (Shab-e-Barat and Holi) को लेकर हाई अलर्ट पर थी।

होली 2023 और शब-ए-बारात के एक ही दिन पड़ने के कारण शीर्ष रैंक वाले पुलिस अधिकारी 8 मार्च से ही गश्त करते रहे थे। दोनों समुदायों के बीच किसी भी तरह की सांप्रदायिक झड़प (Communal Clash) को रोकने के लिये ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली (Gautam Buddha Nagar and Delhi) में सुरक्षा हाई अलर्ट पर थी।

ग्रेटर नोएडा में पुलिस प्रवक्ताओं ने कहा कि इलाके में झड़प तब हुई जब एक गुट ने नशे में धुत होकर दूसरे गुट को गालियां बकी। कहासुनी जल्द ही हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये। ‘स्थानीय लोगों ने शराब का सेवन किया था और एक पक्ष के एक व्यक्ति की ओर से दूसरे पक्ष को गालियां दिये की वज़ह से झड़प हो गयी। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे। मौके से 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

पुलिस ने इस बारे में भी बताया की कि कैसे नोएडा में होली खेलते समय 17 वर्षीय लड़का किसी नुकीली चीज से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले पर कहा कि- किसी नुकीली चीज से लड़के के हाथ और पैर में चोटें आयी हैं और इस संबंध में एफआईआर (FIR) दर्ज की गयी है।

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने ऐलान किया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए नोएडा में धारा 144 को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है, जिसका मतलब है कि सार्वजनिक रूप से उपस्थिति के लिये कई अन्य नियमों के साथ-साथ लोगों के एक बड़े समूह को इकट्ठा होने की मंजूरी नहीं है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More