पहली बार Sensex ने 66,000 अंको के ऊपर समेटा कारोबारी दिन, आयशर मोटर और नेस्ले इंडिया रहे टॉप गेनर

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): आईटी शेयरों में बढ़त के चलते घरेलू शेयर बाजार आज (14 जुलाई 2023) नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Benchmark Sensex) पहली बार 66,000 अंक के ऊपर बंद हुआ, क्योंकि इसने 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 502.01 अंकों की उछाल को छुआ। आज के कारोबारी दिन खत्म होने पर ये 66,060.90 पर बंद हुआ। इंट्राडे सेशन में इसने 66,159.79 आंकड़े के नये शिखर को छुआ। इस बीच ब्रॉड एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 0.78 प्रतिशत के इज़ाफे के साथ 50 150.75 अंकों पर आज के कारोबारी दिन की क्लोजिंग की। आज इंट्राडे सेशन में इसने 19,595.35 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की।

खास बात ये रही कि आज सभी सेक्टर हरे निशान के साथ बंद हुए निफ्टी आईटी 4.45 फीसदी चढ़ा, निफ्टी मीडिया 3.94 फीसदी चढ़ा, मेटल इंडेक्स (Metal Index) 1.41 फीसदी उछला और पीएसयू बैंक इंडेक्स (PSU Bank Index) 1.16 फीसदी चढ़ा।

टीसीएस (TCS) में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आयी, जबकि टेक महिंद्रा ने 4.51 फीसदी की छलांग लगाई। बीएसई पर इंफोसिस (Infosys) ने 4.40 फीसदी, एचसीएलटेक ने 3.80 फीसदी और विप्रो ने 2.70 फीसदी की सीधी छलांग लगायी। आयशर मोटर, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर, डिविस लैब और नेस्ले इंडिया (Divi’s Lab and Nestle India) आज टॉप गेनर रहे।

ब्रॉडर मार्केट में भी इस बढ़त को देखा गया, इस दौरान इंडिया विक्स को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान के साथ बंद हुए।

निफ्टी मिडकैप-50 में 1.54 फीसदी की बढ़त देखी गयी। निफ्टी मिडकैप 1.52 फीसदी चढ़ा, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.42 फीसदी की रफ्तार देखी गयी। निफ्टी स्मॉलकैप-50 में 1.34 फीसदी के तेजी देखी गयी और निफ्टी स्मॉलकैप-250 में भी 1.32 फीसदी की रफ्तार देखी गयी।

इस बीच आज सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स में एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डी, अल्ट्रासीमेंट, टाइटन, मारुति, एमएंडएम, सन फार्मा और एक्सिस बैंक (Sun Pharma and Axis Bank) शामिल रहे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More