Vande Bharat Train: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के बैटरी बॉक्स में लगी आग, सभी मुसाफ़िर सुरक्षित

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (Bhopal-Delhi Vande Bharat Express) के एक कोच में बैटरी बॉक्स में आज (17 जुलाई 2023) सुबह आग लग गई, ये वारदात वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी सबसे हालिया घटना है। फिलहाल घटना में किसी कोई चोट नहीं आयी है, और मौके पर सभी यात्री सुरक्षित हैं। ये घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुरवाई केथोरा स्टेशन (Kurwai Kethora Station) पर सुबह करीब 8 बजे हुई। ये ट्रेन सुबह करीब 5.40 बजे ट्रेन भोपाल से रवाना होती है और दोपहर 1.10 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Station) पर पहुंचती है।

मामले में लेकर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि- “कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की जानकारी मिली। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी।”

शुरूआती जानकारी के मुताबिक कोच में 20-22 मुसाफिर थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6.45 बजे सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी, जिसके बाद रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले (Vidisha District) के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों (Kaithora Stations) के बीच तुरंत रोक दिया गया। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। खब़र लिखे जाने तक फिलहाल रेलवे कर्मचारी मरम्मत काम कर रहे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More