भारी बारिश के चलते Vaishno Devi में दिखे बाढ़ जैसे हालात, कुछ देर के लिये रोकी गयी तीर्थयात्रा

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले (Reasi District) के कटरा (Katra) कस्बे में माता वैष्णों देवी (Mata Vaishno Devi) तीर्थ के पास आज (20 अगस्त 2022) भारी बारिश होने से बाढ़ आ गयी। मौजूदा हालातों को देखते हुए वैष्णों देवी की तीर्थ यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया। स्थिति सामान्य होने पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी।

मामले पर श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने बयान जारी करते हुए कहा कि- “भारी बारिश के मद्देनजर कटरा से वैष्णों देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को ऊपर की ओर जाने को रोक दिया गया है। नीचे आने वाले तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाती है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को पहले ही तैनात कर दिया गया है, हालातों पर लगातार नज़र रखी जा रही है। फिलहाल अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।”

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर साझा किये गये कई वीडियो में वैष्णो देवी ट्रैक पर बाढ़ जैसे हालात साफ दिखायी दे रहे हैं।

बता दे कि इससे पहले बीते जुलाई महीने में अमरनाथ (Amarnath) में पवित्र गुफा के पास एक बादल फटा था, नतीज़न पवित्र गुफा से सटे ‘नाले’ में एकाएक जल का भारी बहाव आ गया। बाढ़ जैसे हालात बनने की वज़ह से अमरनाथ का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था, साथ ही यात्रा को कुछ समय के लिये रोक दिया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More