तेज बारिश के बीच जम्मू से 4703 तीर्थयात्री Amarnath Yatra के लिये हुए रवाना

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): भारी बारिश का सामना करते हुए, 4,703 से ज़्यादा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था आज (21 जुलाई 2022) मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले (Ganderbal District) के बालटाल और पहलगाम (Baltal and Pahalgam) बेस कैपों के लिये जम्मू के भगवती नगर (Bhagwati Nagar) से रवाना हुआ। तीर्थयात्री केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF- Central Reserve Security Force) की सुरक्षा में 156 वाहनों के काफिले में सवार होकर रवाना हुए।

बालटाल के लिये जाने वाले 2,001 तीर्थयात्री 54 वाहनों में भगवती नगर से रवाना हुए जबकि पहलगाम जाने वाले दूसरे जत्थे के करीब 2,702 तीर्थयात्री 102 वाहनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए। इसके साथ ही 29 जून से अब तक कुल 1,24,714 तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से घाटी के लिये रवाना हो चुके हैं।

जम्मू क्षेत्र में कल (20 जुलाई 2000) रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे जमीन खिसकने और अचानक बाढ़ आने की आशंका लगातार बनी हुई है। दक्षिण कश्मीर में हिमालय की गोद में समुद्र तल से 3,880 मीटर ऊंचाई पर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई।

बता दे कि अब तक 2.20 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की है, जहां प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग (Shivling) के साक्षात् दर्शन होते है। 11 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर अमरनाथ तीर्थयात्रा का समापन होगा।

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर तीर्थयात्री हैं। इसमें उन 15 तीर्थयात्रियों को शामिल नहीं किया गया है, जिनकी 8 जुलाई को पवित्र गुफा (Holy Cave) के पास अचानक आयी बाढ़ में मौत हो गयी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More