Fire In J&K: बारामूला में लगी आग, कई घर जल कर तबाह

न्यूज डेस्क (नित्यानंद झा): जम्मू कश्मीर के बारामूला कस्बे के नूरबाग इलाके में गुरूवार देर रात आग (Fire In J&K) लगने से कम से कम छह लोग बुरी तरह झुलस गये और कई घर जलकर तबाह हो गये। इंडियन ऑर्मी के मुताबिक गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे लगी आग पर शुक्रवार सुबह दो बजे तक काबू पा लिया गया।

जिस इलाके में आग लगी वहां इंडियन ऑर्मी की 46वीं राष्ट्रीय राइफल्स (46th Rashtriya Rifles) का कंपनी ऑपरेटिंग बेस था। सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आग करीब साढ़े चार घंटे इलाके में कहर मचाती रही। इस घटना के दौरान किसी के मारे जाने की कोई खब़र अब तक सामने नहीं आ सकी है। वक़्त रहते आग पर पेशेवराना तरीके से काबू पा लिया गया।

इस हादसे के दौरान छह से सात लोग आग की चपेट में आकर बुरी तरह ज़ख्मी हो गये। जिन्हें तुरन्त इलाज के लिये भेज दिया गया। आग के कारण 170-200 लोग प्रभावित हुये। फिलहाल हुये नुकसान के आकलन के लिये स्थानीय प्रशासन सेना की मदद से मुआयना (Inspection) कर रहा है। मामले से जुड़ी और भी जानकारियां अभी आना बाकी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More