Farmers Protest: ग्रेटा थनबर्ग पर हुई एफआईआर, भड़काऊ ट्विटस बनी वज़ह

नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा तीनों कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में किये गये कथित भड़काऊ ट्विट को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एफआईआर में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 153 A और 120B धारायें लगायी गयी है।

स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विट कर लिखा था कि- हम भारतीय किसानों के प्रति एकजुटता के साथ खड़े है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर पॉप सिंगर रिहाना, ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह धेसी, पोर्न स्टार मियां खलीफा (Porn star mian khalifa) और कमला हैरिस की भांजी ने अपना समर्थन दिया था।

एकाएक किसान आंदोलन को मिल रहे अंतरराष्ट्रीय समर्थन से भारतीय विदेश मंत्रालय हरकत में आया। बीते बुधवार विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि, ये काफी दुखद है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठन और लोग एजेंडे और निजी स्वार्थ के तहत इस तरह के बयान जारी कर रहे हैं। प्रतिक्रिया देने से पहले उन्हें तथ्यों और मौजूदा हालातों की बुनियादी समझ होनी चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों (International celebrities) के ट्वीट्स के बाद कंगना रनौत, अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर और अजय देवगन ने मैदान संभाला। तकरीबन सभी ने कहा कि, कृषि कानून भारत का आंतरिक मसला है। ऐसे में बाहरी हस्तक्षेप कतई मंजूर नहीं किया जाएगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More