देश में Omicron वेरियंट का विस्फोट, बीते 24 घंटों में मरीज़ों का आंकड़ा 300 के पार

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बीते गुरुवार (23 दिसंबर 2021) को देश में अब तक सबसे बड़ा ओमाइक्रोन (Omicron variant) मामलों का विस्फोट हुआ। इस दौरान संक्रमित मरीज़ों की तादाद 300 के आंकड़े को पार कर गयी। अब ओमाइक्रोन इंफेक्टिड (Omicron Infected) मरीज़ों का आंकड़ा 341 पर पहुँच गया है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के इस नवीनतम वैरियंट के कुल 84 मामले सामने आ चुके है।

तमिलनाडु में गुरुवार को 33 नये मामलों के साथ ओमिक्रॉन मामलों के संक्रमितों की सबसे ज़्यादा संख्या 23 देखी गयी। और कर्नाटक में 12 नये मामले दर्ज किये गये। दिल्ली और गुजरात में सात-सात मामले सामने आये, जबकि ओमाइक्रोन वेरियंट से संक्रमित दो मरीज़ ओडिशा में पाये गये। महाराष्ट्र ओमाइक्रोन के कुल 88 मामलों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य बना हुआ है। दिल्ली में कुल 64 हैं जबकि तेलंगाना में ओमाइक्रोन के 38 मामले हैं।

गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक की, जिसमें उन्होंने भारत में ओमाइक्रोन के मामलों में बढ़ोत्तरी पर चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने राज्य सरकारों पर जोर दिया कि वो इस वैरियंट से निपटने के लिये पूरी तैयारी सुनिश्चित करें और सभी ऑक्सीजन सप्लाई उपकरणों (Oxygen Supply Equipments) को लगाये और उसे पूरी तरह ऑप्रेशनल करें।

बता दे कि त्यौहारी सीजन से पहले केंद्र ने राज्यों को जरूरत पड़ने पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। साथ ही तेजी से बढ़ते पॉजिटिव मामलों, इंफेक्शन रेट और जिलों में नये मामलों के कलस्टरों की निगरानी (Monitoring Of Clusters) करने के लिये भी कहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More