छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर धमाका, CRPF के 4 जवान घायल

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर आज (16 अक्टूबर 2021) सुबह डेटोनेटर शिफ्ट करने के दौरान हुए एक छोटे से विस्फोट में सीआरपीएफ (CRPF) के कम से कम चार जवान घायल हो गये। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के सूत्रों के मुताबिक ये घटना रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 6.30 बजे हुई, जहां सीआरपीएफ की 11 बटालियन के जवान जम्मू जाने वाली ट्रेन में सवार होने वाले थे।

शुरुआती खबरों के मुताबिक धमाका उस समय हुआ जब इग्नाइटर सेट (igniter set) वाला एक डिब्बा ट्रेन के फर्श पर गिर गया, जब ट्रेन से निकलने वाली थी। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “घटनाक्रम में हेड कांस्टेबल विकास चौहान (Head Constable Vikas Chauhan) को गंभीर चोटें आयी क्योंकि वो गलती से फर्श पर गिर गये थे। अन्य तीन ज़वानों को मामूली चोटें आयी जिन्हें प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। जिसके बाद वो ट्रेन में सवार हो गये”

गौरतलब है कि धमाके जानकारी मिलती ही सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच गये हैं। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। इसी के साथ जिला प्रशासन (District Administration) ने स्थानीय अस्पताल (local hospital) को हेड कांस्टेबल विकास चौहान को हर संभव मेडिकल मदद देने के फरमान जारी कर दिये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More