Deoband: देवबंद जेल के बाहर एनकाउंटर, फायरिंग के बाद गिरफ्त में आये पांच अभियुक्त

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): हाल ही में देवबंद जेल (Deoband jail) के बाहर एनकाउंटर और फायरिंग की वारदात का खुलासा हुआ है। इस संवेदनशील प्रकरण के दौरान पुलिस टीम ने काफी मशक्कत करते हुए पांच अभियुक्त को धरदबोचा। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक मामला बीते गुरूवार (10 मार्च 2022) का है, जहां अभियुक्त लविश (Lavish) अपने दो साथियों के साथ रनखंडी जेल (Runkhandi Jail) में साल 2019 से बंद अपने चाचा नीतू से मिलने पहुँचा। इस दौरान मौके पर मौजूद सिपाही वाज़िब नियमों का हवाला देते हुए मिलाई कराने से रोक दिया।

सिपाही ने लगातार लविश को समझाने की कोशिश पर वो ना माना। देखते देखते मामला बहस में बदल गया। आखिर में सिपाही ने उसे वापस भेज दिया। नाराज़ लविश मन में रंज़िश पाले मौके से निकल गया। देर वो वापस रनखंडी जेल पहुँच और कई हवाई राउंड फायर किये। मामले की संवेदनशीलता भांपते हुए पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पेशेवराना ढंग से सभी अभियुक्त को धरदबोचा। गिरफ्तार किये अभियुक्त का नाम लविश, सचिन, पंकज, दीपांशु और विशू (Deepanshu and Vishu) बताया जा रहा है।

अभियुक्त की धरपकड़ की कार्रवाई के बाद उनके पास से घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल और 315 बोर के दो तमंचे बरामद किये गये। आगे की प्रक्रिया के तहत पुलिस पांचों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। साथ ही पुलिस वाज़िब धाराओं के तहत चार्जशीट तैयार अब इन पांचों को कोर्ट के सामने पेश करेगी। मिल रही शुरूआती जानकारी के मुताबिक फायरिंग के दौरान पुलिस पार्टी के सभी लोग सकुशल है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More