Eknath Shinde ने किया ज़ुबानी हमला, कहा दाऊद से जुड़े लोगों के साथ खड़ी है शिवसेना

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मौजूदा महाराष्ट्र सरकार और उनकी पार्टी के खिलाफ नये हमले शुरू कर दिये है, जिसमें दावा किया गया है कि शिवसेना नेतृत्व उन लोगों के साथ खड़ा है, जिनके गैंगस्टर और ड्रग किंगपिन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ तालुक्कात हैं।

पार्टी नेताओं पर सवाल उठाते हुए बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने बीते रविवार (26 जून 2022) को हैरत जतायी कि बाल ठाकरे की पार्टी दाऊद इब्राहिम से सीधे संबंध रखने वाले लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है?, जो बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मारने के लिये जिम्मेदार था।

शिंदे ने आगे कहा कि उनके द्वारा उठाया गया ये कदम बागी विधायकों ने बाल ठाकरे की शिवसेना की आत्मा को बचाने और पार्टी में इस तरह के संबंधों का विरोध करने के लिये उठाया था। उन्होंने ये भी कहा कि जब शिवसेना को बचाने की बात आती है तो उन्हें अपनी जान की परवाह नहीं है।

मराठी में ट्वीट करते हुए बागी नेता ने कहा कि, “हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है? जिनका दाऊद से सीधा संबंध है, जिन्होंने मुंबई बम विस्फोटों को अंजाम देकर निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? इसका विरोध करने के लिये हम ये कदम उठा रहे हैं। हमें परवाह नहीं अगर हमारा ये कदम हमें मौत के कगार पर ले जाता है। ”

एक अन्य ट्वीट में शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर वो शिवसेना और बाल ठाकरे की विचारधारा को बचाते हुए मर जाते हैं तो वे खुद को भाग्यशाली मानेंगे। एकनाथ शिंदे ने अपने ट्वीट को शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) के ट्विटर हैंडल पर टैग किया था।

हालांकि शिंदे ने अपने ट्वीट में किसी राजनीतिक नेता का नाम नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि ये सियासी हमला राकांपा नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) की ओर था, जो कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है।

बागी विधायकों ने ट्वीट किया तो शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने उन पर और उनकी टीम के हमले का जवाब देते हुए उन्होनें शिवसेना के बागियों को “बिना आत्मा का शरीर” कहा, जिन्हें मुर्दाघर भेजा जायेगा। संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा था कि, ‘हमने एक सबक सीखा है कि किस पर भरोसा करें..ये वो शरीर हैं जिनकी आत्मायें मर चुकी हैं. उनका दिमाग मर चुका है….40 लाशें असम से आयेगी और इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिये सीधे मुर्दाघर भेजा जायेगा।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More